Tuesday, April 30, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरशराब के नशे में धुत मिला आरक्षक, SP ने किया निलंबित..

शराब के नशे में धुत मिला आरक्षक, SP ने किया निलंबित..

पेंड्रा। शराब के नशे में ड्यूटी करना आरक्षक को महंगा पड़ गया। मामला छत्तीसगढ़ के पेंड्रा का है, जहां शराब के नशे में ड्यूटी करने वाले आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। अंतर्राज्यीय बैरियर में अवैध धान परिवहन रोकने के लिए आरक्षक द्वारिका प्रसाद टंडन की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान ड्यूटी में द्वारिका प्रसाद टंडन नशे की हालत में सड़क किनारे पाए गये थे। आरक्षक 180 द्वारिका प्रसाद टंडन की ड्यूटी थाना गौरेला के अंतर्गत ग्राम गुम्मा टोला के अंतरराज्यीय बेरियर में अवैध धान परिवहन को रोकने हेतु लगाई गई थी, जो ड्यूटी के बाद शराब सेवन कर नशे की हालत में वर्दी पहने हुए मेन रोड किनारे पड़ा हुआ पाए गये। आरक्षक के द्वारा शराब सेवन कर पुलिस विभाग की छबि धूमिल करना पाए जाने से जीपीएम पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र में सम्बद्ध किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने कहा कि, अच्छे काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को यदि इनाम दिया जा रहा है, तो ऐसे लापरवाह व पुलिस की छबि खराब करने वाले कर्मचारियों की गलती कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular