1 करोड़ रुपए के साथ 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कबीरधाम: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले 1 करोड़ कैश के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कबीरधाम जिले में आबकारी विभाग ने कार से इतनी बड़ी रकम जब्त की है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 4 आरोपी कार से 1 करोड़ रुपए फरीदाबाद (हरियाणा) से दिल्ली होते हुए ओडिशा के संबलपुर लेकर जा रहे थे। चिल्फी में आबकारी विभाग के चेक पोस्ट पर इनकी कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन गाड़ी को रोकने के बजाय इन्होंने भागने की कोशिश की।
चिल्फी थाना क्षेत्र में RTO बैरियर पर संदिग्ध कार को रोककर तलाशी लेने पर 1 करोड़ रुपए बरामद किए गए।
आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल आरटीओ बैरियर पर कॉल कर इसकी सूचना दी। आरटीओ बैरियर पर नाकेबंदी कर कार (क्रमांक- डीएल 2 सीबीए 3131) को रोका गया। इसकी सूचना तत्काल कलेक्टर और एसपी को भी दी गई।
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कबीरधाम जिले में आबकारी विभाग ने कार से 1 करोड़ की बड़ी रकम जब्त की है।
इसके बाद कार की तलाशी लेने पर इसमें से 1 करोड़ रुपए मिले। कार में सवार चारों लोग कैश से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि आरोपियों के नाम निशांत वैद्य, राहुल रावत, नरेंद्र सहाय और विपिन सिंह हैं। इनमें से निशांत वैद्य और राहुल रावत हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं।
4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 2 हरियाणा और 2 दिल्ली के रहने वाले हैं।
वहीं नरेंद्र सहाय और विपिन सिंह दिल्ली के रहने वाले हैं। आबकारी विभाग ने 1 करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं। 500-500 रुपए के नोट में 1 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि नवंबर में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई है। चेक पोस्ट पर हर छोटी-बड़ी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।