Wednesday, September 17, 2025

ट्रक पलटने से 12 मवेशियों की मौत… 12 की हालत गंभीर, जांजगीर-चांपा से रांची के बूचड़खाने ले जा रहा था ड्राइवर, आरोपी फरार

जशपुर: जिले के पत्थलगांव में मवेशियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे 24 में से 12 मवेशियों की मौत हो गई और बाकी बचे मवेशियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा देकर गौठान में रखा गया है। यहां कई मवेशियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव तहसील कार्यालय के पास मवेशियों से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मंगलवार तड़के खेत में पलट गया। इसी दौरान पत्थलगांव पुलिस की टीम रात्रि गश्त करते हुए वहां पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो चुका था। ट्रक के पलटने से 12 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, वहीं बाकी बचे 12 मवेशियों की हालत गंभीर थी।

पुलिस ने तत्काल पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर घायल मवेशियों का इलाज कराया। फिलहाल बाकी बचे मवेशियों को नजदीक के गौठान में रखा गया है, जहां कई गायों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, इन मवेशियों को जांजगीर-चांपा की तरफ से ट्रक में भरकर रांची के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था।

बता दें कि पत्थलगांव से सटे रायगढ़ जिले के चरखापारा में हर सोमवार को मवेशी बाजार लगता है। यहां किसान मवेशियों की खरीद-बिक्री करते हैं, लेकिन इस दौरान मवेशी तस्कर भी सक्रिय हो जाते हैं और रात होने के बाद ट्रकों और पिकअप वाहनों में भरकर मवेशियों की तस्करी करते हैं। फिलहाल पत्थलगांव पुलिस ने घटना के बाद ट्रक में मौजूद दस्तावेज के अनुसार ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : महासमुंद जिले में 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

                                    व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सिलेंडरों के दुरुपयोग का मामला रायपुर: कलेक्टर...

                                    रायपुर : विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति से लैंगा स्कूल में आया बदलाव

                                    रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से कोरबा जिले...

                                    रायपुर : अमृत सरोवर बना महिला सशक्तिकरण का माध्यम

                                    मछली पालन से आत्मनिर्भर हुईं महिलाएँ, 1.30 लाख रूपये...

                                    रायपुर : रायपुर के तेलीबांधा में 17 सितम्बर को सशक्त भारत-सशक्त छत्तीसगढ़ विषय पर प्रदर्शनी

                                    रायपुर: सशक्त भारत-सशक्त छत्तीसगढ़ की प्रेरणादायक यात्रा विषय पर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories