Monday, September 30, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: KORBA BIG न्यूज़- काेरबा में 18 प्लस वालाें काे...

BCC News 24: KORBA BIG न्यूज़- काेरबा में 18 प्लस वालाें काे नहीं लग सकेगा बूस्टर डाेज, जानिए क्या है कारण..?

कोरबा (BCC NEWS 24): देश में काेराेना संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र वालाें के ऐसे लाेग, जिन्हें दूसरा डाेज लगे 9 माह पूरे हाे चुके हैं, उनके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बूस्टर (प्रिकाॅशन) डाेज लगवाने की अनुमति दे दी है। 10 अप्रैल से इसकी शुरुआत हाे रही है। जिले काेरबा में अभी 18+ वालाें काे बूस्टर डाेज नहीं लग सकेगा, क्याेंकि जिले के किसी भी प्राइवेट अस्पताल ने इसके लिए अनुमति नहीं ली है।

दरअसल बूस्टर डाेज प्राइवेट सेंटर में लगेंगे, जहां लाेगाें काे इसके लिए पैसे चुकाने हाेंगे। 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के लाेगाें काे बूस्टर डाेज लगवाने की अनिवार्यता नहीं है, वे अपने मर्जी से लगवा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक काेविड वैक्सीन के दूसरे डाेज के 9 माह बाद एंटीबाॅडी घटने लगती है, इसलिए संक्रमण से बचने बूस्टर डाेज जरूरी है। किसी भी प्राइवेट सेंटर ने नहीं ली अनुमति, सीएमएचओ डाॅ. बीबी बाेडे के मुताबिक रविवार से निजी सेंटराें में बूस्टर डाेज लगने की शुरुआत हाे रही है। जिले में अब तक किसी भी निजी सेंटर ने इसके लिए अनुमति नहीं ली है। ऐसे में लाेगाें काे इंतजार करना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular