Monday, January 27, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबासिटी सेंटर के सामने घूमते दिखे 2 भालू... हिम्मत दिखाकर कर्मचारियों ने...

                  सिटी सेंटर के सामने घूमते दिखे 2 भालू… हिम्मत दिखाकर कर्मचारियों ने खदेड़ा, 2 दिन पहले बिल्डमार्ट में भी घुसा था भालू

                  कांकेर: जिले के शहरी इलाकों में लगातार भालू आ रहे हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। बीती रात शहर के सिटी सेंटर के पास 2 भालू घुस आए। रात में ड्यूटी पर तैनात सिटी सेंटर के कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाकर भालुओं को पहाड़ी की तरफ खदेड़ा।

                  कर्मचारियों ने बताया कि सिटी सेंटर के पीछे पहाड़ से 2 भालू रात करीब साढ़े 12 बजे बस्ती पार कर शहर के बीच सड़क पर आ गए थे। सिटी सेंटर के सामने दोनों भालू दौड़ने लगे, तभी गेट पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की नजर उन पर पड़ी। पहले तो उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई, फिर किसी तरह हिम्मत जुटाकर भालुओं को वहां से खदेड़ दिया।

                  2 दिन पहले बिल्डमार्ट में घुसा था भालू

                  दो दिन पहले ही कांकेर जिले के बाइपास मार्ग पर बिल्डमार्ट में भालू घुस आया था। बाहर बैठे कर्मचारी ने भागकर अपनी जान बचाई थी। पूरी घटना बिल्डमार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना बुधवार शाम की थी, जब मार्ट का एक कर्मचारी बाहर बनी झोपड़ी में बैठा हुआ था, तभी भालू सड़क पार कर मार्ट की तरफ आ गया। कर्मचारी भालू को देखकर बहुत डर गया। उसने किसी तरह खेत की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद भालू वहां से भाग निकला, तब जाकर कर्मचारी की जान में जान आई।

                  शहरी इलाकों में लगातार घुस रहे हैं भालू।

                  शहरी इलाकों में लगातार घुस रहे हैं भालू।

                  बता दें कि शहर और आसपास के इलाकों में लगातार भालू और तेंदुए नजर आ रहे हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं। कांकेर शहर गढ़िया पहाड़ के ठीक नीचे बसा हुआ है, ऐसे में यहां से भालू नीचे उतरकर शहर के बीच घुस आते हैं। इसके अलावा आदर्श नगर, राम नगर, शिव नगर के नजदीक भी पहाड़ियों पर काफी संख्या में भालू हैं, जो शाम होते ही बस्ती का रुख कर लेते हैं।

                  कुछ दिन पहले कांकेर शहर के राम नगर में एक निर्माणाधीन भवन में घुसकर भालू ने एक मजदूर को घायल कर दिया था। इसके अलावा ठेलकाबोड़ में बस्ती के पास तेंदुआ नजर आया था, वहीं जंगलवार कॉलेज के पास भी एक तेंदुआ देखा गया था।




                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular