मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: जिले में स्थित मशहूर पर्यटन स्थल सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर घूमने गए 2 युवक एक हजार फीट गहरी खाई में गिर गए। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई है। गंभीर रूप से घायल एक युवक को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 3 जून की शाम मनेंद्रगढ़ के रहने वाले 2 दोस्त आमिर अंसारी और जाकिर खान सिद्ध बाबा पहाड़ी घूमने के लिए गए थे। वे पहाड़ पर बैठे थे, तभी वहां एक युवक ने भालू आने की बात कही, जिस पर हड़बड़ाते हुए दोनों युवक भागने लगे और हड़बड़ाहट में एक हजार फीट नीचे गहरी खाई में गिर गए।

गंभीर रूप से घायल युवक को रायपुर रेफर किया गया।
खाई में गिरने से आमिर और जाकिर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया है।

अस्पताल में भारी संख्या में जुटे लोग, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप।
इधर अस्पताल परिसर में परिजनों के साथ भारी संख्या में लोग जमा हो गए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। काफी समय तक हॉस्पिटल में गहमागहमी का माहौल रहा। इसके बाद एक घायल को ICU में शिफ्ट किया गया और दूसरे को रायपुर रेफर कर दिया गया।
