RAIPUR: छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों में कोरोना की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। प्रदेश में सोमवार को 4211 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें 219 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पॉजिटिविटी दर में भी कुछ कमी आई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 5.20 प्रतिशत दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेशभर में 2239 एक्टिव मरीज हैं। इसके अलावा रायपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की को-मॉर्बिडिटी की वजह से मौत हुई है, प्रदेश में को-मॉर्बिडिटी के साथ होने वाली मौतों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए कोरोना संक्रमण के आंकड़ें।
26 जिलों से मिले कोरोना के मरीज
सबसे ज्यादा 29 कोरोना संक्रमित मरीज कांकेर जिले से मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर में 20 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी तरह रायगढ़ में 17, सरगुजा में 13, दुर्ग में भी 13, महासमुंद में 12, सूरजपुर में भी 12, बेमेतरा में 11, बालोद में भी 11 मरीज मिले हैं।
राजनांदगांव में 10 और बलौदाबाजार से भी 10 मरीज मिले हैं। बस्तर से 5, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 5 और जशपुर से भी 5 मरीजों की पुष्टि हुई है। बीजापुर जिले जिले में मरीजों की संख्या 4 है, नारायणपुर से भी 4 मरीज मिले हैं। जांजगीर चांपा से 3, कबीरधाम से 2,गरियाबंद से भी 2,बिलासपुर से 1, बलरामपुर से 1, और सुकमा से भी 1 मरीज की पुष्टि हुई है।
को-मॉर्बिडिटी से होने वाली मौतों को लेकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
को-मार्बिडिटी की वजह से हो रही मौतें क्यों बनी चिंता की वजह
बीते 10 दिनों में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े जो सामने आये हैं, उनमें को-मॉर्बिडिटी की वजह से ही सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। को-मॉर्बिडिटी यानि जिस मरीज की मौत कोरोना के अलावा किसी और गंभीर बीमारी से हुई हो। सोमवार को भी जिस मरीज की मौत हुई है उसकी वजह को-मॉर्बिडिटी ही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो
- 21 अप्रैल – कोरोना से कुल 3 मौतें हुई, 2 की वजह को-मॉर्बिडिटी, 1 मरीज की केवल कोरोना से हुई।
- 22 अप्रैल – कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
- 23 अप्रैल – को-मॉर्बिडिटी के साथ 1 मरीज की मौत
- 24 अप्रैल – कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
- 25 अप्रैल – को-मॉर्बिडिटी के साथ 1 मरीज की मौत
- 26 अप्रैल – को-मॉर्बिडिटी के साथ 1 मरीज की मौत
- 27 अप्रैल – को-मॉर्बिडिटी के साथ 3 मरीजों की मौत
- 28 अप्रैल – कोरोना से कुल 3 मौतें हुई, 2 की वजह को-मॉर्बिडिटी, 1 मरीज की केवल कोरोना से मौत
- 29 अप्रैल – को-मॉर्बिडिटी के साथ 2 मरीजों की मौत
- 30 अप्रैल – कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।