Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- एकलव्य विद्यालय के 24 स्टूडेंट्स बीमार.. भूखे-प्यासे...

BCC News 24: CG न्यूज़- एकलव्य विद्यालय के 24 स्टूडेंट्स बीमार.. भूखे-प्यासे 9 घंटे तक बैठे रहे अस्पताल में, फिर किया गया भर्ती; न अधीक्षक को पता, न प्रिंसिपल को

छत्तीसगढ़: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में आदिवासी विकास विभाग की ओर से संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय के 24 छात्र-छात्राएं शनिवार को बीमार हो गए। एक साथ इतने बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर भी स्कूल प्रबंधन ने उन्हें एक ANM के भरोसे जिला अस्पताल भेज दिया। वहां भी बच्चे उपचार के इंतजार में भूखे प्यासे करीब 9 घंटे तक बैठे रहे। इसके बाद उन्हें भर्ती किया गया। खास बात यह है कि इसका पता न तो विद्यालय के प्रिंसिपल को चला और न ही अधीक्षक को।

डोंगरिया स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में रहने वाले छात्र-छात्राओं की तबीयत कई दिन से खराब थी। हालत ज्यादा बिगड़ी तो 24 बच्चों को लेकर एक ANM शनिवार सुबह करीब 11 बजे जिला अस्पताल पहुंची। बच्चों की हालत देखकर सभी की कोविड जांच कराने को कहा गया। जांच शुरू हुई तो इस बीच लंच हो गया तो डॉक्टर व अन्य स्टाफ चले गए। इसके बाद शाम 5 बजे दूसरी शिफ्ट के डॉक्टर पहुंचे तो बाकी बच्चों की जांच हुई। इस बीच बच्चों को कुछ खाने को भी नहीं दिया गया।

कई छात्र चक्कर खाकर गिर रहे थे। कई को पेट दर्द, सिर दर्द और बुखार की शिकायत थी। जब दिक्कत ज्यादा बड़ी और अन्य बच्चे भी बीमार होने लगे तो उन्हें अस्पताल लाया गया है।

कई छात्र चक्कर खाकर गिर रहे थे। कई को पेट दर्द, सिर दर्द और बुखार की शिकायत थी। जब दिक्कत ज्यादा बड़ी और अन्य बच्चे भी बीमार होने लगे तो उन्हें अस्पताल लाया गया है।

हालत बताते हुए रोने लगे बच्चे

बच्चों को 9 घंटे तब बीमारी ओर भूख से परेशान देख किसी ने मीडिया को सूचना दी। पत्रकार पहुंचे तो बच्चों की तकलीफ उनकी आंखों से आंसू बनकर टपकने लगी। बच्चों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था। कुछ बच्चे तो पिछले रविवार से बीमार थे। कई छात्र चक्कर खाकर गिर रहे थे। कई को पेट दर्द, सिर दर्द और बुखार की शिकायत थी। जब दिक्कत ज्यादा बड़ी और अन्य बच्चे भी बीमार होने लगे तो उन्हें अस्पताल लाया गया है। फिलहाल सभी बच्चों को रविवार को छुट्‌टी दे दी गई।

आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ललित शुक्ला ने इसे हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही माना।

आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ललित शुक्ला ने इसे हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही माना।

हॉस्टल अधीक्षक और प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई

सूचना मिलने पर आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त और तहसीलदार भी पहुंच गए। तहसीलदार ने ड्यूटी रजिस्टर चेक किया तो कई डॉक्टर नदारद मिले। सहायक आयुक्त ललित शुक्ला ने इसे हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही माना। कहा कि एक ANM के भरोसे 24 बच्चों को एक साथ भेज दिया गया, न तो हॉस्टल अधीक्षक उनके साथ है, ना ही स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने हॉस्टल अधीक्षक और प्रिंसिपल के खिलाफ विभागीय जांच और कार्यवाही की बात कही है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंची। वहां सभी 189 बच्चों की जांच की गई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंची। वहां सभी 189 बच्चों की जांच की गई।

स्कूल में लगाया गया स्वास्थ्य कैंप, सभी बच्चों की हुई जांच
हंगामा बढ़ने पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंची। वहां सभी 189 बच्चों की जांच की गई। इस दौरान मौसमी बुखार और पेट दर्द की समस्या वाले 38 बच्चों को दवाएं देकर उनका उपचार किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति अभी सामान्य है। एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को रोजाना उबला पानी छानकर पीने, गरम भोजन करने और शौचालय, स्नानागार व पीने के पानी के आसपास साफ सफाई रखने की सलाह दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular