Saturday, January 31, 2026

            3 शिकारी गिरफ्तार, 2 कोटरी का शव बरामद… अवैध कटाई पर भी छापेमार कार्रवाई; 10 लाख से ज्यादा की इमारती लकड़ी और फर्नीचर जब्त

            गरियाबंद: जिले के मैनपुर वन परिक्षेत्र में 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से शिकार किए गए 2 कोटरी (हिरण प्रजाति का वन्यप्राणी) का शव बरामद हुआ है। वहीं चौथा आरोपी फरार हो गया है। इसके अलावा एक अन्य मामले में पुलिस ने अवैध वन कटाई पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख से ज्यादा के चिरान और फर्नीचर जब्त किए हैं।

            पहला मामला मैनपुर वन परिक्षेत्र का है, जहां बुधवार देर रात कोदोभाठा के जंगल से 2 कोटरी का शिकार कर 4 आरोपी गांव की ओर लेकर जा रहे थे। आरोपियों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी अवध राम, लोचन और हेमंत को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं चौथा आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। एसडीओ राजेंद्र सोरी ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले से जुड़ा एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

            दूसरा मामला उदंती सीतानदी अभयारण्य का है। इसकी सीमा से लगे ओडिशा के सिनापाली ब्लॉक के गांव में वन विभाग की टीम ने 10 से ज्यादा घरों में छापेमार कार्रवाई की। छापेमारी में सागौन और अन्य कीमती इमारती लकड़ी के चिरान व इससे बनाए जा रहे फर्नीचर भारी मात्रा में जब्त किए गए हैं।

            जब्त चिरान और फर्नीचर की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। अभयारण्य प्रशासन को पुख्ता सूचना मिली थी कि उनके जंगलों से इमारती लकड़ी काटकर ओडिशा ले जाया गया है। उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए ओडिशा वन विभाग की मदद ली गई। संयुक्त कार्रवाई से इमारती लकड़ी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


                          Hot this week

                          KORBA : निगम के अधिकारी, कर्मचारियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

                          अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने दिलाया संकल्पकोरबा (BCC...

                          रायपुर : आत्मसमर्पित नक्सलियों के जीवन में नई शुरुआत की पहल

                          मुख्यधारा में लौटे 30 युवाओं का राजमिस्त्री प्रशिक्षण रायपुर: मुख्यमंत्री...

                          रायपुर : वनधन विकास केंद्र से पहाड़ी कोरवा महिलाओं को मिला रोजगार और आत्मनिर्भरता का संबल

                          रायपुर: प्रधानमंत्री जनमन योजना विशेष पिछड़ी जनजातियों (पीवीटीजी) के...

                          रायपुर : जल जीवन मिशन से बदली ग्राम गुण्डरदेही की दिशा और दशा

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना...

                          Related Articles

                          Popular Categories