Wednesday, November 5, 2025

              राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त विभिन्न पदों के लिए 501 आवेदन प्राप्त हुए…  

              • प्रत्येक पद के लिए 10-10 आवेदकों की सूची जारी

              गरियाबंद: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत श्रम विभाग के पारिश्रमिक के तहत उम्मीदवारों से 06 मार्च से 13 मार्च 2023 तक स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से आवेदन मंगाए गए थे। जिसमें प्रयोगशाला तकनीशियन, तकनीकी सहायक-श्रवण बाधित बच्चे, डेंटल असिस्टेंट, अटेंडेंट, क्लिनर, जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट एवं पीएडीए के रिक्त विभिन्न पदों के लिए कुल 501 आवेदन प्राप्त हुए है।

              मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद जिले में अस्थाई तौर पर कलेक्टर दर पर कार्य के लिए समिति गठित करते हुए कलेक्टर दर पर रखे जाने वाले उम्मीदवारों की सूची गरियाबंद जिले के वेबसाईट में अपलोड कर दी गई है। इन प्रत्येक पद के लिए आवेदन किए गए उम्मीदवारों में प्रथम 10-10 उम्मीदवारों की सूची अपलोड की गई है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिसका अवलोकन कार्यालयीन समय पर किया जा सकता है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories