Monday, January 12, 2026

              छत्तीसगढ़ में कोरोना के 52 नए मरीज मिले… अब प्रदेश में एक्टिव केस 466; रायपुर और बिलासपुर में सबसे ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या

              रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 466 हो गई है। रायपुर में एक्टिव केस सबसे ज्यादा 146 हैं। जबकि बिलासपुर में 52 और दुर्ग में 45 मरीज हैं। राहत की बात ये है कि, पिछले 3 दिन से लगातार केस कम आ रहे हैं।

              प्रदेश में कोरोना को अलग-अलग जिलों के आंकड़े।

              प्रदेश में कोरोना को अलग-अलग जिलों के आंकड़े।

              कहां-कितने मरीज मिले

              रविवार को 979 सैंपलों की जांच हुई थी, जिसमें सबसे ज्यादा 15 मरीज रायपुर में मिले हैं। इसके बाद बिलासपुर में 12, सरगुजा में 11, राजनांदगांव में 10, दंतेवाड़ा से 4, कोरबा से 3, बलरामपुर और सूरजपुर से 2-2 मरीज मिले हैं। इसके अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, महासमुंद और धमतरी जिले से 1-1 नए केस मिले हैं।

              टीएस सिंहदेव ने जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है।

              टीएस सिंहदेव ने जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है।

              स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना के बढ़ते केस पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से सतर्कता बनाए रखने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की अपील की है। इसके साथ कहा है कि दूसरी लहर की तुलना में इसमें लक्षण कम दिख रहे हैं। मरीज कम समय में ही घर पर ठीक हो रहे हैं।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories