ढाका: पाकिस्तान और बांग्लादेश ने रविवार को 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें ट्रेड, इकोनॉमी, डिप्लोमेटिक ट्रेनिंग, शिक्षा, मीडिया और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना शामिल है।
ये समझौते पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मुहम्मद इशाक डार और बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद हुए।
दरअसल, इशाक डार दो कल दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे थे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा को दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। ये यात्रा 13 साल बाद पहली बार किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बांग्लादेश दौरा था।
बांग्लादेश के द डेली स्टार के अनुसार, दोनों देश सितंबर या अक्टूबर में संयुक्त आर्थिक आयोग की बैठक आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जो दो दशक बाद होगी। इसके लिए पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ढाका आ सकते हैं।

विदेश मंत्री मुहम्मद इशाक डार ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ बातचीत की।
पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए
- वीजा मुक्त समझौता: दोनों देशों के सरकारी और राजनयिक पासपोर्ट वाले लोग बिना वीजा के एक-दूसरे के देश जा सकेंगे।
- व्यापार कार्य समूह: दोनों देश मिलकर व्यापार बढ़ाने के लिए एक समूह बनाएंगे, जो व्यापार से जुड़े मुद्दों पर काम करेगा।
- विदेश सेवा अकादमी सहयोग: दोनों देशों के कूटनीतिक प्रशिक्षण संस्थान एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे और अनुभव साझा करेंगे।
- मीडिया एजेंसी सहयोग: एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान कॉर्पोरेशन और बांग्लादेश समाचार एजेंसी संगबाद के बीच एक समझौता हुआ है। ये संस्था मिलकर काम करेंगी।
- रणनीतिक अध्ययन सहयोग: दोनों देशों के रणनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के शोध संस्थान मिलकर काम करेंगे।
- सांस्कृतिक आदान-प्रदान: दोनों देश अपनी संस्कृति, कला और परंपराओं को साझा करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
पाकिस्तान नए दौर की साझेदारी चाहता है
ढाका पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद डार ने कई राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी और कट्टरपंथी मानी जाने वाली जमात-ए-इस्लामी भी शामिल रही।
जमात-ए-इस्लामी वही पार्टी है जिसने 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी का विरोध किया था। डार और जमात नेताओं की मुलाकात को खास अहमियत दी जा रही है।
डार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान अब बांग्लादेश के साथ नए दौर की साझेदारी चाहता है। उन्होंने सरकार, राजनीतिक दलों और युवाओं से मिलकर काम करने की अपील की।

विदेश मंत्री मुहम्मद इशाक डार ने बांग्लादेशी डिप्लोमैट्स के साथ नाश्ता किया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा- संबंधों को मजबूत कर रहें
इशाक डार और बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने पहले अकेले में बातचीत की, फिर अपनी-अपनी प्रतिनिधिमंडल के साथ औपचारिक बैठक की।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने X पर कहा- बातचीत अच्छे माहौल में हुई, जो दोनों देशों के बीच मौजूदा दोस्ती को दर्शाती है। हमने संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई है। चर्चा में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, फिलिस्तीन और रोहिंग्या मुद्दों का समाधान भी शामिल रहा।
सूत्रों के मुताबिक बातचीत में द्विपक्षीय रिश्तों और सार्क (SAARC) को सक्रिय करने जैसे मुद्दे उठे। वहीं एनसीपी नेताओं ने 1971 के नरसंहार पर पाकिस्तान से माफी मांगने की मांग भी की।
पाकिस्तान-बांग्लादेश नॉलेज कॉरिडोर
पाकिस्तान ने बांग्लादेशी छात्रों के लिए अगले पांच साल में 500 छात्रवृत्तियां देने की घोषणा की, जिनमें से एक-चौथाई चिकित्सा क्षेत्र में होंगी।
साथ ही 100 बांग्लादेशी सिविल सेवकों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। पाकिस्तान ने तकनीकी सहायता कार्यक्रम के तहत बांग्लादेशी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्तियों को 5 से बढ़ाकर 25 करने का भी फैसला किया है।

(Bureau Chief, Korba)