Thursday, September 18, 2025

दुकान में घुसा 6 फीट लंबा अजगर… मौके पर लगी लोगों की भीड़, सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

रायगढ़: शहर में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की एक दुकान के शटर में बुधवार को एक अजगर घुस गया। दुकान संचालक ने मामले की जानकारी सर्प मित्र के सदस्यों को दी, जिसके बाद उन्होंने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल ले जाकर छोड़ा गया। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को चक्रधर नगर क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब चॉकलेट-बिस्किट की दुकान भवानी शॉप में दुकानदार विष्णु ने एक विशालकाय अजगर को देखा। दुकान में अजगर घुसने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद दुकान संचालक विष्णु ने सर्प मित्र टीम को मामले की जानकारी दी। सर्प मित्र टीम के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई तकरीबन 5 से 6 फीट है।

रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई तकरीबन 5 से 6 फीट है।

सर्प मित्र के सदस्य ने बताया कि दुकान के शटर में अजगर घुसने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और अजगर को रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई तकरीबन 5 से 6 फीट है। उसकी उम्र करीब एक से डेढ़ साल के बीच है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम का 18 व 19 सितंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे

                                    ‘राइजिंग एग्री समिट‘ में होंगे शामिलरायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि...

                                    KORBA : 35 तीर्थयात्रियों का दल श्रीरामलला दर्शन हेतु अयोध्याधाम के लिए रवाना

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories