जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुख्य आरोपी चिरंजीवी केशरवानी भी शामिल है। अधिक रकम दिलवाने का लालच देकर आरोपी नया खाता खुलवाकर आरोपी लोगों को सट्टा खिलाते थे। इन 8 आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी नए लोगों का 5 हजार रुपए में नया बैंक खाता खुलवाते थे। एक महीने में ज्यादा रुपए देने का लालच ग्राहकों को दिया जाता था। इसके बाद ग्राहक के अकाउंट को ऑनलाइन सट्टा एप वालों को दिया जाता था। इसके एवज में उन्हें 25,000 रुपए प्रति बैंक खाते के हिसाब से राशि मिला करती थी, जिसे ये आपस में बांट लिया करते थे।
मुख्य आरोपी चिरंजीवी केशरवानी ।
आरोपी चिरंजीवी केसरवानी ने बताया कि वो पहले अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फ्रेंचाइजी ऑनलाइन सट्टा एप बुक में काम करता था। अपने साथियों के साथ मिलकर फ्रेंचाइजी के आईडी के माध्यम से लोकल स्तर पर सट्टा के क्वाइन से पैसे में ट्रांसफर कर ऑपरेट किया करता था। आरोपी चिरंजीवी केशरवानी लगभग एक साल पहले दुबई जाकर भी ऑनलाइन सट्टा एप में काम कर चुका है। वो अभी बीएससी सेकेंड ईयर का छात्र है।
आरोपियों के पास से 3 बैंक पासबुक, 7 मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
अधिक रकम मिलने का लालच देकर नया खाता खुलवाकर ऑनलाइन सट्टा एप में उन खातों का उपयोग करने वाला मुख्य आरोपी चिरंजीवी केशरवानी दुबई में भी काम कर चुका है। नाबालिग समेत उसके 7 साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामले का खुलासा किया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है। आरोपियों के पास से 3 बैंक पासबुक, 7 मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि तुसमा के रहने वाले पीड़ित युवक अभिषेक पटेल (24 साल) ने नवागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी चंद्र प्रकाश साहू, चंद्रकांत साहू, राखी लाल साहू, तुलेश यादव, सुनील साहू निवासी पोड़ी, शिवरीनारायण निवासी चिरंजीवी केशरवानी और अकलतरा निवासी अरुण पनारिया ग्राम कटौद आए थे। आरोपियों ने उससे कहा कि बैंक में एक अच्छी स्कीम आई है, जिसमें शुरू में 5000 रुपए से बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा।
इसके बाद हर माह 25,000 रुपए देने की बात कही। वो आरोपियों के झांसे में आ गया और 5 हजार रुपए देकर नया खाता खुलवा लिया। आरोपियों ने उसके खाते का गलत तरीके से उपयोग ऑनलाइन सट्टा बुक एप में किया। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 कायम कर जांच की गई। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर 7 आरोपियों को उनके घरों से पकड़ा। मुख्य आरोपी चिरंजीवी केशरवानी और नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मुख्य आरोपी समेत 7 आरोपियों के नाम- चिरंजीवी केशरवानी उर्फ चंकी केशरवानी (22 वर्ष) निवासी शिवरीनारायण, अरुण पनरिया (32 वर्ष) निवासी अकलतरा, चन्द्रकांत साहू (18 वर्ष) निवासी पोड़ी, चन्द्र प्रकाश साहू (20 वर्ष) निवासी पोड़ी, राखीलाल साहू (33 साल) निवासी पोड़ी, तुलेश यादव (27 साल) निवासी पोड़ी राछा, सुनील साहू (21 साल) निवासी पोड़ी राछा। इसके अलावा एक आरोपी नाबालिग है।