Sunday, January 11, 2026

              गाज गिरने से 8वीं के छात्र की मौत… आंधी-बारिश से कई जगह गिरे बिजली के खंभे और पेड़; ओले गिरने से किसानों की फसल को नुकसान

              गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के धनपुर गांव में शनिवार को गाज गिरने से 14 साल के नाबालिग लड़के की मौत हो गई है। एक अन्य नाबालिग भी गाज की चपेट में आकर झुलस गया है। मृतक नाबालिग दीपक यादव धनपुर गांव का रहने वाला था और कक्षा 8वीं में पढ़ता था। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

              वहीं 11 साल का एक छात्र निशांत उरांव गंभीर रूप से झुलस गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पेंड्रा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी गरज-चमक के साथ बारिश हुई थी और ओले भी गिरे थे। इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है।

              विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के कार्यक्रम के दौरान हुआ बारिश।

              विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के कार्यक्रम के दौरान हुआ बारिश।

              विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के कार्यक्रम के दौरान हुई बारिश

              शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उनके कार्यक्रम में जोरदार बारिश होने लगी। पेंड्रा में अचानक हुई बारिश से यहां आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। उन्होंने जैसे ही अपना उद्बोधन शुरू किया, वैसे ही तेज बारिश शुरू हो गई।

              जो छाते हितग्राहियों को बांटे गए थे, उसी के सहारे बारिश से बचते दिखाई दिए लोग।

              जो छाते हितग्राहियों को बांटे गए थे, उसी के सहारे बारिश से बचते दिखाई दिए लोग।

              बारिश के दौरान कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। कार्यक्रम में मौजूद लोग बारिश से बचने के लिए भागते दिखाई दिए। इस दौरान नगर पंचायत की ओर से हितग्राहियों को छाता वितरण किया गया था, उसी छाते का उपयोग कर लोग बारिश से बचते हुए दिखाई दिए।

              अप्रैल के महीने में गिरे ओले, फसलों को नुकसान।

              अप्रैल के महीने में गिरे ओले, फसलों को नुकसान।

              तापमान में गिरावट

              वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पिछले 4 दिनों से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है और यहां रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है, जबकि दिन में भी बादल छाए रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। अमरकंटक क्षेत्र में बारिश और तापमान में गिरावट के बाद यहां पहुंचे सैलानी इसका लुत्फ उठाते दिखाई दिए।

              गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश।

              गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश।

              अप्रैल के महीने में गिरे ओले

              वहीं अप्रैल के महीने में ओले गिरने की घटना कई सालों के बाद हुई। इससे किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। किसानों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से फसलों के नुकसान का आकलन नहीं कराया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों तक कमोबेश ऐसे ही हालात रहेंगे।

              बिजली के तार पर गिरा पेड़, कई जगह बिजली गुल।

              बिजली के तार पर गिरा पेड़, कई जगह बिजली गुल।

              बिजली गुल, बिजली के खंभे गिरे

              जिले में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश के दौरान बिजली विभाग ने एहतियातन लाइन काट दी। वहीं कई पेड़ भी आंधी से धराशायी हो गए और बिजली के पोल भी गिर गए। इससे आवागमन भी प्रभावित हो गया। बिजली के तार टूट जाने के कारण बारिश बंद होने के बावजूद कई घंटों तक लाइट गुल रही। बेमौसम बारिश से आम की फसल को भी नुकसान हुआ है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मोहन खेती में निवेश कर बढ़ा रहे उत्पादन

                              अतिरिक्त आय से मिल रही राहतसमर्थन मूल्य पर धान...

                              रायपुर : वनमंत्री केदार कश्यप से बीजापुर के पंच-सरपंचों ने की सौजन्य भेंट

                              ग्रामीण विकास एवं सुशासन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने...

                              रायुपर : प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के घर का सपना-ज्ञानु भगत

                              रायुपर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य ग्रामीण बेघर...

                              Related Articles

                              Popular Categories