Thursday, September 18, 2025

सड़क हादसे में 9 साल के बच्चे की मौत… तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूल जा रहे लक्ष्य को मारी टक्कर, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

मुंगेली: जिले के तखतपुर इलाके में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद नाराज लोगों ने लोरमी-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मामला लोरमी से लगे तखतपुर थाना क्षेत्र के जूनापारा चौकी का है।

जानकारी के मुताबिक, भौंराकछार गांव में रहने वाले शत्रुघ्न डडसेना का 9 वर्षीय बेटा लक्ष्य डडसेना रोज की तरह स्कूल जाने के लिए अपनी बड़ी बहन के साथ घर से निकला। इसी दौरान सड़क क्रॉस करते वक्त एक तेज रफ्तार हाईवा ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र लोरमी के स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा तीसरी का छात्र था।

इसी हाईवा ने बच्चे को मारी टक्कर।

इसी हाईवा ने बच्चे को मारी टक्कर।

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लोरमी-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। नाराज लोगों की मांग है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि दी जाए। साथ ही साथ इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगे। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि एक माह पहले भी इसी जगह पर एक तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आकर युवक की भी मौत हो गई थी।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाराज ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories