Monday, September 15, 2025

गरियाबंद: रीपा में महिलाएं टीबी मरीजों के लिए तैयार कर रही पोषण आहार किट…

  • पौष्टिक आहार से टीबी मरीजों को बीमारी से उबरने में मिलेगी मदद

गरियाबंद: ग्राम पंचायत श्यामनगर में स्थित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा में स्व सहायता समूह की महिलाएं टीबी मरीजों के लिए पोषण आहार किट तैयार कर रही है। जिले के टीबी मरीजों को गोद लिए निक्षय मित्रों द्वारा दिए जाने वाले अतिरिक्त पोषण आहार इस किट में पौष्टिक एवं प्रोटीन युक्त आहार शामिल किए जा रहे है। इस आहार के सेवन से टीबी मरीजों को बीमारी से उबरने में मदद मिलेगी। जहा एक ओर किट तैयार करने से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, वही दूसरी ओर टीबी मरीजों को बीमारी से लड़ने में सहायक आवश्यक पौष्टिक आहार की प्राप्ति हो रही है। पौष्टिक किट बनाने में समूह की महिलाएं सफाई और शुद्धता का भी ध्यान रख रही है। जिससे मरीजों को उच्च गुणवत्ता के पोषण आहार किट मिलने से बीमारी से लड़ाई में मदद मिलेगी। साथ ही मरीजों के स्वास्थ्य में भी तेजी से सुधार आएगा।

उल्लेखनीय है की कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं ज़िला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव  के मार्गदर्शन में निक्षय मित्र टीम की सहायता से टी.बी. मरीजों को अतिरिक्त पोषण आहार  का पैकेट दिया जा रहा है। जिन्हें एकीकृत कर पैकिंग करने का काम रीपा में कार्यरत समूह सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। उक्त पोषण आहार में चावल,दाल,सोया बड़ी , दलिया,मूंगफली दाना, फूटा चना, सोया रिफाइंड तेल पैकिंग कर टीबी मरीजों को प्रदाय किया जा रहा है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories