Saturday, April 20, 2024
Homeकोरोनाकोरोना ब्रेकिंग: जिला अस्पताल से भागी संक्रमित महिला, व्यवस्था पर खड़े किये...

कोरोना ब्रेकिंग: जिला अस्पताल से भागी संक्रमित महिला, व्यवस्था पर खड़े किये सवाल …प्रबंधन में मची खलबली

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला अस्पताल में व्यवस्था और बदहाली का मामला सामने आया है। संक्रमित मरीजों के बढ़ने से कोविड सेंटरों में अव्यवस्थाओं का आलम कुछ यूं हैं कि संक्रमित मरीज ही अस्पताल की अव्यवस्था देख कर एक पल रुकना पसंद नहीं कर रहे। दरअसल जिला अस्पताल में उस वक़्त खलबली मच गई, जब एक कोविड पॉजिटिव महिला वार्ड से निकलकर घर भागने लगी। महिला ने कोविड अस्पताल के व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये हैं। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद से अस्पताल प्रबंधन और सुविधा देने के दावों पर सवाल उठना लाजमी है। जानकारी के मुताबिक महिला को कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित होने पर सूरजपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में उनका इलाज जारी था। महिला को असुविधा होने पर वह अस्पताल से भाग निकली। स्वाथ्य महकमे के लोग उन्हें लेने गये और वापस अस्पताल में चलने के लिए मनाने लगे लेकिन कोरोना संक्रमित महिला ने अस्पताल जाने से साफ इंकार कर दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रहा है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चिकित्सालय कर्मचारियों ने महिला को समझाने का प्रयास किया पर महिला हॉस्पिटल में हो रही असुविधा और अव्यवस्था के कारण काफ़ी नाराज़ नजऱ आई और हॉस्पिटल जाने को तैयार नहीं हुई। लिहाजा उस महिला को उसके घर पर ही आइसोलेटे करना पड़ा। इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें महिला कोविड अस्पताल पर आरोप लगा रही है। कोविड अस्पताल में भले ही मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के दावे किए जा रहे हों लेकिन यह घटना स्वास्थ्य विभाग के सारे दावों को खोखल साबित कर रही है। इस पूरे मसले पर स्वास्थ्य प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular