Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: विधानसभा निर्वाचन के लिए नामांकन स्टाफ का प्रशिक्षण हुआ संपादित...

सूरजपुर: विधानसभा निर्वाचन के लिए नामांकन स्टाफ का प्रशिक्षण हुआ संपादित…

सूरजपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार नामाकंन कार्य में जुड़े समस्त स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र वितरण करने के संबंध में बरती जाने वाली सावधानी, मतदान सूची से अभ्यर्थि एवं प्रस्तावक के भाग संख्या क्रम संख्या का मिलान करना, शपथ पत्र फार्म 26, मतदाता सूची की अप्रमाणित प्रति जब अभ्यर्थी किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक को, के बारे में बताया गया।

उप निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा द्वारा नामांकन कार्य के पूर्व किये जाने वाली तैयारियां, नामांकन कार्य में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रपत्र, संबंधित विधानसभा के क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची का रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री. पी.सी. सोनी द्वारा पीपीटी के माध्यम के नामांकन प्रक्रिया के विभिन्न चरण- निर्वाचन की अधिसूचना, लोक सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करना, नाम निर्देशन पत्रों की प्रारंभिक जांच, नाम निर्देशन पत्र में संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज, शपथ पत्र फार्म 26 को भरने संबंधी जानकारी, नाम निर्देशन पत्रों की सामेकित सूची तैयार करना, नामाकंन पत्रों की संवीक्षा, विधि मान्य, नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची अपत्र-4 तैयार करना, नाम वापसी प्रक्रिया, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, प्रपत्र-7क तैयार करना, निर्वाचन प्रतीक का आबंटन करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया गया।  प्रशिक्षण   समाप्ति  पश्चात   सभी आर.ओ एवं ए.आर.ओ. का पच्चास प्रश्नों का  परीक्षा लिया गया। इस दौरान सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, सर्व सहायक रिटर्निग ऑफिसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 प्रेमनगर, 05 भटगांव एवं 06 प्रतापपुर  एवं सर्वनाम निर्देशन टीम विधानसभा निर्वाचन 2023 तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। 




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular