Wednesday, September 17, 2025

CG: अरपा नदी में समा गया बाइक सवार… एनीकट के ऊपर से बह रहा पानी, तेज बहाव में गाड़ी समेत बह गया युवक, तलाश जारी

  • नदी पार करते बाइक समेत बहकर युवक लापता

बिलासपुर में अरपा नदी पर बने एनीकट में बड़ा हादसा हो गया। नदी पार करते वक्त एक युवक बाइक समेत बह गया। बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन, युवक का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस के साथ ही SDRF की टीम उसकी तलाश कर रही है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।

अरपा नदी पाली के पास से लगे इटवा गांव से होकर गुजरती है। यहां पाली में नदी पर एनीकट बना हुआ है, जो बिल्हा की ओर जाता है। भारी बारिश के कारण एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है। सोमवार शाम करीब 6 बजे बाइक सवार एक युवक मस्तूरी की ओर से आया। वह बाइक चलाते हुए पानी के तेज बहाव में एनीकट पार कर रहा था, तभी अचानक उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और युवक बाइक समेत नदी में बह गया।

बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस युवक के परिजन की जानकारी जुटा रही है।

बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस युवक के परिजन की जानकारी जुटा रही है।

एनीकट के चबूतरे में फंस गई बाइक
इस दौरान युवक नदी की तेज बहाव में समा गया। वहीं, उसकी बाइक क्रमांक CG 11 AR 2468 एनीकट के साइड में बने चबूतरे में फंस गई। आसपास के लोगों ने बाइक सवार को गिरते देखा, फिर उसकी बाइक को बाहर निकाला गया। उन्होंने इस घटना की जानकारी मस्तूरी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

SDRF की टीम नदी में युवक की कर रही है तलाश।

SDRF की टीम नदी में युवक की कर रही है तलाश।

SDRF की टीम कर रही लापता युवक की खोज
पुलिस ने इस घटना की सूचना SDRF की टीम को दी है। रात तक युवक की तलाश की जाती रही। लेकिन, उसका पता नहीं चल सका है। मंगलवार की सुबह होते ही लोग पहुंच गए और नदी में युवक की तलाश करते रहे। वहीं, SDRF की टीम भी लापता युवक को खोज रही है। टीम एनीकट से आगे एक से दो किलोमीटर दूर तक उसकी तलाश कर रही है। इधर, बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस बाइक सवार युवक की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories