Tuesday, July 1, 2025

कोरबा: सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का हल्लाबोल… जमीन का मुआवजा, एप्रोच रोड, स्ट्रीट लाइट समेत कई मांगों को लेकर किया चक्काजाम, लोग होते रहे परेशान

कोरबा: जिले के पाली के मुनगाडीह में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को चक्काजाम कर दिया। बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाईवे- 130 पर सोमवार देर शाम तक चक्काजाम चलता रहा, जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

ग्रामीणों ने बिलासपुर-अंबिकापुर NH- 130 के निर्माण में अधिग्रहित जमीन के मुआवजा, एप्रोच रोड, स्ट्रीट लाइट और अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। चक्काजाम से बिलासपुर से अंबिकापुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सबसे ज्यादा बस यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं स्कूल बस भी काफी लंबे समय तक फंसे रहे। लोग चक्काजाम से दिनभर परेशान होते रहे।

बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाईवे- 130 पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को चक्काजाम कर दिया

बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाईवे- 130 पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को चक्काजाम कर दिया

ग्रामीणों ने बताया कि पाली में NH- 130 में अधिग्रहित जमीन तो प्रशासन ने ले लिया है, लेकिन अब तक कई ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। इसकी वजह से वे काफी परेशान हैं। वहीं एप्रोच रोड नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।

प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट और अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन उस पर ध्यान नहीं दे रहा। इसकी वजह से उन्हें मजबूरन चक्काजाम करना पड़ा।

दिनभर चले चक्काजाम के कारण आम लोग परेशान होते रहे।

दिनभर चले चक्काजाम के कारण आम लोग परेशान होते रहे।

इधर चक्काजाम की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम और NH निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनके लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया। तहसीलदार विष्णु पैकरा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा। जांच के बाद मुआवजा राशि भी जल्द दे दी जाएगी। फिलहाल 3 महीने का लिखित आश्वासन दिया गया है।

चक्काजाम के चलते दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

चक्काजाम के चलते दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

चक्काजाम खत्म होने के बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं कटघोरा थाना पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को धीरे-धीरे निकलवाकर यातायात बहाल करवाया।


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img