Tuesday, November 4, 2025

              सूरजपुर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु आवेदन आंमत्रित…

              सूरजपुर: छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, 02 अपैल 2008 के नियम 13 (1) (2) (3) (4) (5) (6) में दिए गए प्रावधान के अनुसार पूर्व से स्वीकृत, प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में स्वीकृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद रिक्त है। पद पूर्ति हेतु मानसेवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नियुक्त किये जाने हेतु पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर के कार्यालय में 12 से 26 सितम्बर 2023 तक शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित किया जाना है। आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर या डाक से भेजकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
              आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति हेतु रिक्त पद इस प्रकार है आंगनवाडी केन्द्र नरेशपुर हरिजन पारा  आंगनबाड़ी   कार्यकर्ता का रिक्त पद 08 है। आवेदिका उसी ग्राम स्थल की निवासी होनी चाहिए। जिस ग्राम में आगंबाड़ी केन्द्र स्थित है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए। ऐसे इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकते हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का हो रहा है तेजी से विकास : छ.ग. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल

                              राज्योत्सव में दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का लिया आनंदरायपुर:...

                              कोरबा : BALCO में इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको)...

                              रायपुर : सुर, संगम और समर्पण से सजी रजत महोत्सव की संध्या

                              भूमि त्रिवेदी के सुरों की थिरकन, ऊषा बारले की...

                              Related Articles

                              Popular Categories