Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: अंबुजा सीमेंट संयंत्र में सायलो कन्वेयर बेल्ट टूटा... लंच टाइम होने...

CG: अंबुजा सीमेंट संयंत्र में सायलो कन्वेयर बेल्ट टूटा… लंच टाइम होने से बाल-बाल बची मजदूरों की जान, पत्रकारों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस

बलौदाबाजार: जिले के अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सायलो क्लिंकर कन्वेयर बेल्ट टूटकर गिर गया है। यहां कितने मजदूर हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के बाद मीडियाकर्मियों ने जब वीडियो लेने की कोशिश की, तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक दिया।

सिक्योरिटी के सहायक मैनेजर प्रेम वर्मा ने कहा कि सायलो क्लिंकर कन्वेयर बेल्ट टूटा है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है, क्योंकि घटना के समय सभी मजदूर लंच पर गए हुए थे, इसलिए एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सायलो कन्वेयर बेल्ट लगभग 10 साल पुराना था और इस पर क्लिंकर को लाना-ले जाना होता था। बीच-बीच में इसकी मरम्मत भी कराई गई, लेकिन फिर भी ये हादसा हो गया।

बता दें कि बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर अंबुजा (अडानी) सीमेंट प्लांट रवान में स्थित है। यहां बुधवार को लगभग एक बजे हादसा हुआ। प्लांट में टीसी जैन, महराजा एसोसिएट और विजय शर्मा एसोसिएट के मजदूर काम करते हैं। क्लिंकर साइलो से लेकर सीमेंट मिल तक लगभग 60 से 70 मजदूर हर दिन काम करते हैं।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular