Tuesday, July 1, 2025

कोरबा: बस और एंबुलेंस में आमने-सामने भिड़ंत… हादसे में यात्रियों को आई मामूली चोट, एंबुलेंस का ड्राइवर-हेल्पर गंभीर रूप से घायल

कोरबा: जिले के मोरगा पेट्रोल पंप के पास यात्री बस और एंबुलेंस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट आई, वहीं एंबुलेंस का ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला मोरगा चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के करीब 3 बजे रॉयल ट्रैवल्स की बस कटघोरा से अंबिकापुर जा रही थी। वहीं एंबुलेंस अंबिकापुर से कटघोरा आ रही थी। इसी दौरान मोरगा पेट्रोल पंप के पास दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

रॉयल ट्रैवल्स की बस कटघोरा से अंबिकापुर जा रही थी। इस बस ने एंबुलेंस को सामने से टक्कर मार दी।

रॉयल ट्रैवल्स की बस कटघोरा से अंबिकापुर जा रही थी। इस बस ने एंबुलेंस को सामने से टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट लगी। वहीं एंबुलेंस के चालक-परिचालक गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

एंबुलेंस ड्राइवर रोशन उईके और हेल्पर संजू कुमार तिग्गा गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एंबुलेंस ड्राइवर रोशन उईके और हेल्पर संजू कुमार तिग्गा गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोरगा चौकी प्रभारी रामकुमार उइके ने बताया कि दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस ड्राइवर रोशन उईके और हेल्पर संजू कुमार तिग्गा गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। हादसे में एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे, हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : कृषि अभियांत्रिकी एवं फूड टेक्नोलॉजी में प्रवेश प्रारंभ

                              आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक रायपुर: इंदिरा गांधी...

                              रायपुर : विशेष लेख : महतारी वंदन योजना – नारी सशक्तिकरण की नयी मिसाल

                              रायपुर (डॉ. दानेश्वरी संभाकर, सहायक संचालक): छत्तीसगढ़ की पावन...

                              रायपुर : सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे घर, बिजली बिल भी नहीं देना पड़ रहा

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img