Wednesday, July 2, 2025

कोरबा: स्वीप गतिविधियों के संपादन हेतु विधानसभावार स्वीप नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त…

कोरबा (BCC NEWS 24): भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 एवं लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए चुनाव अवधि एवं गैर चुनाव अवधि में स्वीप गतिविधियों के संपादन हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभावार नियुक्त किए गए स्वीप नोडल अधिकारियों की आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नवीन आदेश जारी किए हैं। जिसके अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा श्री विकास चौधरी मोबाइल नंबर 7067897239 को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

इसी प्रकार अपर आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा श्री खजांची कुमार मोबाइल नंबर 9753437043 को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 कोरबा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा श्री यशपाल सिंह मोबाइल नंबर 7000817214 को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 कटघोरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली श्री भूपेन्द्र सोनवानी मोबाइल नंबर 9165598266 को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली तानाखार हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उपरोक्त सभी अधिकारी स्वीप संबंधी समस्त कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img