Wednesday, January 21, 2026

              कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कल करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन…

              कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल दिनांक 16 सितम्बर 2023 दिन शनिवार को विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। वार्ड क्र. 31 खरमौरा में सान्याल घर से राधेश्याम के घर तक 27.72 लाख की लागत से सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण एवं देवेंद्र चौहान घर से सुखीराम के घर तक 28.64 लाख की लागत से सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण का नीम चौक खरमौरा में प्रातः 11 बजे भूमिपूजन करेंगे।

              वहीं इसी दिन प्रातः 12 बजे वार्ड क्र. 25 हेलीपेड के पास विधायक मद की राशि से स्वीकृत राजवाड़े समाज तथा चौहान समाज के पास सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। उपरोक्त भूमिपूजन कार्यक्रमों में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे वहीं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत गेस्ट ऑफ ऑनर। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद करेंगे तथा सभापति श्याम सुंदर सोनी, पार्षद एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्रीमती सपना चौहान, एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, सुनीता मुकेश राठौर, प्रदीप राय जायसवाल, पालुराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, पार्षद शैलेन्द्र सिंह (पप्पी), पार्षद अनुज जायसवाल, अनीता यादव, एल्डरमेन रूपा मिश्रा, आरीफ खान, अभिनय तिवारी, कृपासिंधु राजवाड़े, शैलेन्द्र राजवाड़े, जीवन चौहान, रथलाल चौहान, नवधालाल चौहान आदि के विशिष्ट आतित्थ्य में सम्पन्न होगा। उपरोक्त दोनों स्थान पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, वार्ड वासियों, राजवाड़े व चौहान समाज के पदाधिकारियों सहित पार्षद, एल्डरमेन, पार्षद प्रत्याशी, जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, इंटक, जोन, वार्ड, बुथ एवं ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।


                              Hot this week

                              KORBA : सुशासन सरकार की पहल से किसान सशक्त और समृद्धि

                              पहली बार धान विक्रय करने वाले कृषक श्री कंवर...

                              Related Articles

                              Popular Categories