Friday, January 3, 2025
              Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: प्रोजेक्ट वीरगाथा 3.0 का स्कूलों में संचालन...

              सूरजपुर: प्रोजेक्ट वीरगाथा 3.0 का स्कूलों में संचालन…

              सूरजपुर: कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोशम के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में जिले के सभी स्कूलों में आजादी के दिवानों और वीर जवानों की गाथाओं पर होंगे। कार्यक्रम कक्षा 03 से 12 वीं तक के विद्यार्थी लेंगे हिस्सा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे सुपर 100 विजेता प्रत्येक विजेता को मिलेगा 10 हजार रूपए की पुरस्कार राशि, पदक और रक्षा मंत्रालय का प्रमाण पत्र। आजादी के 75 वें वर्ष गांठ के अवसर पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के साथ सुरजपुर जिले के सभी स्कूलों में देश के आजादी के दिवानों और सेना के वीरता पुरस्कार प्राप्त जवानों की गाथाओं पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 के तहत किए जाने वाले इन आयोजनों में शासकीय और अशासकीय स्कूलों के कक्षा 3 से 12 वीं तक के स्कूली बच्चें विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। प्रोजेक्ट वीरगाथा 3.0 में वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले जवानों की जीवन से मिली सीख, वीरता पुरस्कार प्राप्त जवानों का देश के लिए सर्वोच्च बलिदान, मेरे सपनों में रानी लक्ष्मीबाई, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन, आजादी के आंदोलन में आदिवासियों का योगदान आदि विषयों रखें गए है।

              विद्यार्थी इन विषयों पर आधारित कविता, कहानी, पेंटिंग, मल्टीमीडिया प्रस्तुति देंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी स्कूलों को प्रस्तुति के पूर्व स्कूलों को पोर्टल पर प्रविष्टियां ऑनलाइन जमा करनी होगी। स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाए और 20 सितम्बर तक समय सीमा में पोर्टल में एंट्री होनी चाहिए। छात्रों की ओर से स्कूल प्रविष्टियां जमा करेंगे फिर इन प्रविष्टियों का मूल्यांकन जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। विजेताओं का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा सभी जिला नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्कूल पोर्टल पर 20 सितम्बर तक चार सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां अपलोड करायेगे। सभी स्कूलों को इस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रत्येक श्रेणी में शामिल हुए छात्रों की कविता, कहानी, पेंटिंग, मल्टीमीडिया अपलोड किया जाना है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular