Tuesday, July 1, 2025

कोरबा: चालू लाइन काटते ही युवक को लगा करंट… खंभे से नीचे पानी से भरे गड्ढे में गिरा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कोरबा: जिले के राजीव नगर में बिजली तार की चोरी करने के लिए खंभे पर चढ़े एक युवक को करंट का तेज झटका लग गया। इससे वो खंभे के पास ही पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। शनिवार को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को राजीव नगर के पास मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में एक युवक गंभीर हालत में मिला। आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक का नाम अमित कुमार उर्फ गोलू है, जो राजीव नगर का ही रहने वाला है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भिजवाया।

बिजली तार की चोरी करने के लिए खंभे पर चढ़े एक युवक को करंट का तेज झटका लग गया।

बिजली तार की चोरी करने के लिए खंभे पर चढ़े एक युवक को करंट का तेज झटका लग गया।

युवक गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि मौके से दो अलग-अलग चप्पल और तार काटने में इस्तेमाल होने वाली ब्लेड, कटे हुए तार के टुकड़े मिले हैं। जिससे ये पता चलता है कि वहां एक से ज्यादा लोग मौजूद थे। इस मामले में 2 अलग-अलग बातें निकलकर सामने आ रही हैं।

ASI ललित जायसवाल ने कहा कि पूछताछ में युवक ने बताया कि अमित बकरियों के लिए चारा लेने गया था और उसे करंट लग गया। युवक का कहना है कि करंट प्रवाहित खंभे से पानी में भी करंट दौड़ रहा था, जिसमें गिरने पर उसे भी झटका लगा और वो झुलस गया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बिजली के खंभे पर खाली पैर युवक चढ़ा था और करंट की चपेट में आ गया। कुछ लोगों का कहना है कि युवक अपने साथियों के साथ बिजली के तारों की चोरी के लिए आया था।

बाद में विद्युतकर्मियों से पुलिस ने लाइन सुधरवाई।

बाद में विद्युतकर्मियों से पुलिस ने लाइन सुधरवाई।

बाद में विद्युतकर्मियों से पुलिस ने लाइन सुधरवाई। जांच में यह बात सामने आई है कि इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाले दो अलग-अलग लाइन में से एक लाइन को बंद कर दिया गया है, जो जूनियर क्लब से प्लांट की ओर जाती थी। इस बंद लाइन से टुकड़ों-टुकड़ों में तार की चोरी जारी थी।

बंद लाइन के धोखे में चालू लाइन पर चढ़कर तार काटने के दौरान करंट का झटका लग गया।

बंद लाइन के धोखे में चालू लाइन पर चढ़कर तार काटने के दौरान करंट का झटका लग गया।

जांच में ये बात भी सामने आई है कि चोरों ने जिस लाइन पर चढ़कर तार काटने की कोशिश की, उसके बारे में उन्हें यह धोखा हुआ कि ये लाइन भी बंद है। बंद लाइन के धोखे में चालू लाइन पर चढ़कर तार काटने के दौरान करंट का झटका लग गया। इस खंभे से विद्युत प्रवाहित तार विभागीय अस्पताल से शॉपिंग सेंटर की ओर गुजरी है और इसी चालू लाइन पर चढ़कर तार काटने की कोशिश की गई थी।

करंट का तेज झटका लगता ही पानी भरे गड्ढे में गिरे अपने साथी को बचाने की बजाय उसके अन्य सहयोगी मौके पर हेक्सा ब्लेड, अपनी चप्पल और कटे हुए तार को छोड़कर भाग निकले। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img