RAIGARH: रायगढ़ में मंगलवार को नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी से 3 से 4 लाख रुपए की लूट कर ली। जिले में 10 घंटे के अंदर दूसरी वारदात है। सुबह ही एक्सिस बैंक में 5 करोड़ 62 लाख की डकैती की गई है। लूट की वारदात धरमजयगढ़ थाना इलाके की है।
बताया जा रहा है कि, पत्थलगांव के दवा कारोबारी की पिकअप को नाकेबंदी कर आरोपियों ने रोक लिया। यह आरोपी स्कॉर्पियो में बंदूक लेकर आए थे। इस बीच फायरिंग करने की भी खबर है। गोली चलाने के बाद बदमाश कारोबारी से नोटों से भरा बैग लेकर भाग निकले।
शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि, जांच के बाद ही सही रकम पता चल पाएगी। धरमजयगढ़ एसडीओपी का कहना है कि लूट की सूचना मिली है लेकिन लूट की रकम क्लियर नहीं हुई है। साथ ही लूट की पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है।
नोटों से भरा बैग लूटकर फरार
दरअसल पत्थलगांव के गोयल मेडिकल के कर्मचारी रामलाल और जागेश्वर पिकअप में रायगढ़ जिले के क्षेत्र से दवा बिक्री का कलेक्शन कर लौट रहे थे। धर्मजयगढ़ से निकलते ही 5 किलोमीटर बाद पत्थलगांव की तरफ रोड में जैसे ही वे पहुंचे तभी पीछे से एक स्कॉर्पियो ने आकर उनको रोक दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो में मौजूद नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक के दम पर उनसे लूट की।