Wednesday, January 15, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन...

              कोरबा: सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन…

              कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा में आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 21 स्थान सियान सदन में आयोजित किया गया जिसमें सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदीयों, एवं उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे कुल ओपीडी के 658, पुरुष -148, महिला-421, बच्चें- 89, ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया, 598 लोगो को दवाई वितरण किया गया, 252 का लैब टेस्ट कर उन्हें टेस्ट रिपोर्ट प्रदान किया गया एवं शासन की योजनाओं से भी उनको अवगत कराया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मितान योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, इत्यादि शामिल हैं। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में कुल 658 सफाई मित्र, स्वच्छता दीदियांे एवं उनके परिवार के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

              इस शिविर में अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री सुनील वर्मा, क्षेत्रीय योजना प्रबंधक (मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना) सुश्री गायत्री कंेवट, सुश्री नेहा कश्यप, शाहनवाज शेख, श्री भुवनेश्वर देवांगन, डॉक्टर अरविंद बोई एवं उनकी टीम, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री गौरव सिंह, श्री धनमोहन रात्रे एवं निगम के कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित थे। 




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular