- बालको में हर घर कांग्रेस अभियान
- कोरबा विधायक जयसिंह के विकास कार्यों को लेकर सभापति सोनी के नेतृत्व में कांग्रेस पहुंची घर घर
कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालको में हर घर कांग्रेस अभियान के तहत नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति श्याम सुंदर सोनी के नेतृत्व में कांग्रेसी आज वार्ड क्र. 41 एवं 34 पहुंचे और कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में किये गये विकास कार्यों को लेकर वार्ड के लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। श्री सोनी ने बताया कि बालको क्षेत्र में इस बार भी कांग्रेस के प्रति लोगों का रुझान दिख रहा है और एक बार फिर जयसिंह अग्रवाल को विधानसभा में प्रतिनिधि चुनने के लिए लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री सोनी ने बताया कि वार्ड में पहुंचकर हम वार्ड के लोगों की बैठक ली और कांग्रेस को एक बार फिर मौका देने की अपील की। लोग विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस को जीताने का संकल्प ले रहे हैं। लोगों का मानना है कि कोरबा के विकास के लिए जयसिंह अग्रवाल जैसे दबंग और लोक समर्पित व्यक्तित्व की आवश्यकता है और हम फिर से जयसिंह अग्रवाल को जीताने का संकल्प लेते हैं। श्री सोनी ने बताया की सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना से महिलाएं भी कांग्रेस को पसंद कर रहीं हैं। कांग्रेसियों ने घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं और जयसिंह अग्रवाल द्वारा किये गये प्राथमिक और प्रमुख कार्यों की जानकारी वाला पम्पलेट का भी वितरण किये। श्री सोनी के नेतृत्व वाले इस दल में गजानंद प्रसाद साहू, बद्री किरण, देवीदयाल सोनी, मुकेश राठौर सहित अन्य वरिष्ठजन भी उपस्थित थे।