Wednesday, September 17, 2025

CG: सामाजिक कार्यकर्ता आनंद रैकवार की बेरहमी से पिटाई, सामने आया VIDEO… शराबियों ने बेल्ट, डंडे और रॉड से किया हमला; होटल संचालक ने भट्ठी में झोंकने से बचाया

कोरबा: जिले के बस स्टैंड में रविवार देर रात हुए हमले में कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता आनंद रैकवार (50) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब हमले का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा के मिशन रोड में आनंद रैकवार (50) की फैंसी ड्रेस की दुकान है। रायगढ़ माल भेजने के लिए वे रविवार की रात करीब 9.50 बजे पुराना बस स्टैंड गए थे। वहां वे बस का पता लगा रहे थे, इसी बीच वहां शराब पी रहे युवकों के साथ आनंद की किसी बात पर बहस हो गई। इसके बाद युवकों ने उन्हें पकड़ लिया।

युवकों ने आनंद को बेल्ट, डंडे और रॉड से जमकर पीटा। वे उन्हें उठाकर होटल की भट्ठी के पास ले गए और उसमें डालने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच होटल संचालक की नजर आरोपियों पर पड़ी, तो उन्होंने हमलावरों से आनंद रैकवार को बचाया।



                                    Hot this week

                                    KORBA : निगम की कर्मशाला व डब्ल्यू.टी.प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा अर्चना

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम का 18 व 19 सितंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे

                                    ‘राइजिंग एग्री समिट‘ में होंगे शामिलरायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories