- 29 सितंबर को प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर में होगी काउंसलिंग
कोरबा (BCC NEWS 24): एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रथम काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई जा चुकी है। शेष सीटों में प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसलिंग 29 सितंबर 2023 को आयोजित किया गया है। यह काउंसलिंग प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा में आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि द्वितीय काउंसलिंग हेतु अभ्यर्थियों को स्वयं की 5वीं की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र (यदि जारी हुआ हो), जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो 05 नग, आरक्षण के तहत चयनित हो तो आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र तथा मेडिकल प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) के साथ उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए 9827498374 पर संपर्क किया जा सकता है।