रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों सहित राजधानी रायपुर में बुजुर्गों की सुरक्षा, संरक्षण और सम्मान के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह, कार्यशाला, सेमिनार, जागरूकता शिविर आदि आयोजित होंगे। इसके साथ ही जिलों में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, वरिष्ठ नागरिकों के वित्तीय संरक्षण सम्बन्धी कार्यशाला, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के सम्बन्ध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को: बुजुर्गों की सुरक्षा, संरक्षण और सम्मान के प्रति जागरूकता के लिए होंगे कई आयोजन…
Updated :
RELATED ARTICLES
- Advertisment -