Tuesday, November 4, 2025

              कोरबा: बैठक में डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना पर की गई चर्चा…

              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देशन में निगमायुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई की अध्यक्षता में विगत दिवस नगर निगम सभाकक्ष में डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केसरी ने बताया कि बैठक में डेंगू, मलेरिया तथा मौसमी बीमारियों के कारण, लक्षण एवं उपचार के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा इन बीमारियों से बचाव की जानकारी भी दी गई।

              सीएमएचओ द्वारा आयुष्मान भवः अभियान की जानकारी दी गई तथा अंगदान के संबंध में वहाँ उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जानकारी दिया गया तथा अंगदान हेतु शपथ भी दिलवाया गया। साथ ही जिले में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण में जनजागरूकता हेतु नगर निगम से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री खजांची कुमार, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग तथा निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              KORBA : जिले में अभियान चलाकर नक्शा बटांकन कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

                              अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन के प्रकरणों के निराकरण में...

                              KORBA : कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक,  विभागीय कार्यो की हुई समीक्षा

                              सभी हॉस्पिटल में नर्सिंग होम एक्ट के निर्धारित मानकों...

                              Related Articles

                              Popular Categories