Monday, September 15, 2025

कोरबा: सांसद ज्योत्सना महंत ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

कोरबा (BCC NEWS 24): बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बाल लिंगानुपात में सुधार व बालिकाओं के प्रति लोगों की मानसिकता परिवर्तन करने के लिए सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने आज जिला कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना जिले के समस्त ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने एवं बेटियों को बचाने, बेटियों को पढ़ाने एवं आगे बढ़ाने में सेतु का कार्य करेगा। इस कार्यक्रम अन्तर्गत प्रचार रथ बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं से संबंधित संदेशों व बालक-बालिका संरक्षण से संबंधित अधिनियमों कानूनों प्रचार प्रसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण करते हुए किया जाएगा। साथ ही लिंगभेद से संबंधित कुरीतियों को रोकने संबंधी जानकारी भी उन्हें दी जाएगी।

गौरतलब है कि भारत सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बाल लिंगानुपात में सुधार तथा बालिकाओं के प्रति लोगों की मानसिकता परिवर्तन करने के लिए लागू ही गई है। इस हेतु जिले में आज 5 प्रचार रथ का सांसद द्वारा रवाना किया गया। यह प्रचार रथ जिले के सभी जनपदों में घूमकर ग्रामीणों में जागरूकता लाने का कार्य करेगा। इस अवसर पर विधायक कटघोरा श्री पुरूषोत्तम कंवर, विधायक पाली तानाखार श्री मोहित राम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, खाद्य आयोग के सदस्य श्री हरीश परसाई, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती उषा तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास श्रीमती प्रीति खोखर चखियार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories