DURG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव रविवार सुबह शिवनाथ नदी में पाया गया। पुलिस की सूचना पर परिजनों ने उसकी पहचान की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। अंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंडा पुलिस के मुताबिक शनिवार को थाने में खेमराज देवांगन (55 साल) निवासी चंदखुरी के लापता होने की सूचना दर्ज की गई थी। पुलिस तलाश कर ही रही थी कि कुछ लोगों से सूचना मिली कि शिवनाथ नदी में चंगोरी, भरदा ब्रिज के पास नदी में शव दिख रहा है। पुलिस जब वहां पहुंची तो पुल के ऊपर लोगों की भीड़ लगी थी।
नदी में मिली खेमराज देवांगन की लाश।
पुलिस ने वहां जाते ही लोगों को ब्रिज के ऊपर जमा लोगों को हटाया। इसके बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने अंडा थाने में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर चंदखुरी निवासी हरि देवांगन को सूचना देकर मौके पर बुलाया। हरि ने शव की पहचान अपने पिता खेमराज देवांगन के रूप में की। बाद में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
लाश को देखने के लिए ब्रिज के ऊपर लोगों की भीड़।
रात में बिना किसी को बताए घर से निकला था खेमराज
खेमराज के बेटे हरि देवांगन ने दैनिक भास्कर को बताया कि उसके पिता पत्थर घिसाई वाली मशीन चलाते थे। घर में वो और उसकी दो बहनें और मां प्रभाबाई देवांगन हैं। डेढ़ साल पहले पिता को पैरालाइसिस अटैक आया था। तब से वो काम पर नहीं जा रहे थे और दवा पर निर्भर थे। शुक्रवार रात को उन्होंने सभी के साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद सोने चले गए। देर रात अचानक बिना किसी को कुछ बताए चले गए। परिजन ने रात भर खोजबीन की। जब वो नहीं मिले तो शनिवार को अंडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।