Wednesday, October 22, 2025

रायपुर: आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों, छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका की भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन 04 से 06 अक्टूबर तक… 

रायपुर: राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में तृतीय श्रेणी के प्रशिक्षण अधिकारियों, छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका की भर्ती हेतु अगले चरण का दस्तावेज सत्यापन 04 अक्टूबर से 06 अक्टूबर 2023 तक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार, रायपुर में किया जाएगा।

संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 अक्टूबर को कम्प्युटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, मैकेनिक डीजल, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल एवं मैकेनिक ट्रैक्टर, 05 अक्टूबर को फिटर, वेल्डर, टर्नर, शीट मेटल वर्कर, सिविंग टेक्नोलॉजी एवं कारपेंटर तथा 06 अक्टूबर को वर्कशॉप कैल्कुलेशन एण्ड इंजीनियरिंग ड्राइंग, इलेक्ट्रिशियन, छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन उपरांत अगले दिन दोपहर 12ः00 बजे तक दस्तावेज सत्यापन स्थल पर पंजीयन प्रभारी के पास अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इस चरण हेतु रिक्त पदों के विरूद्ध लगभग तीन गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जा रहा है। संस्थाओं की वरीयता दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्र पाये गये एवं मेरिट अनुसार सूची में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन भरा जा सकेगा।

अभ्यर्थी इस उक्त चरण के दस्तावेज सत्यापन हेतु अपने अध्यापकीय अनुभव के दौरान प्राप्त किए गए वेतन के बैंक द्वारा सत्यापित स्टेटमेंट सहित अपने समस्त दस्तावेज तैयार रखें। इस चरण हेतु दस्तावेज सत्यापन में बुलाये जाने वाले विभिन्न व्यवसायों के अभ्यर्थियों के कटऑफ व्यापम द्वारा जारी मेरिट के आधार पर पृथक से जारी किये जाएंगे। सभी अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी हेतु निरंतर संचालनालय की वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in@ तथा अपने लॉगिन आईडी का नियमित अवलोकन करते रहें।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दीपपर्व की शुभकामनाएं देने बगिया में लगा रहा तांता

                                    मुख्यमंत्री ने सभी के सुख-समृद्धि की कामना की रायपुर: मुख्यमंत्री...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories