Thursday, March 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरोना ब्रेकिंग: कोरबा जिले में कोरोना का कोहराम जारी, आज मिले 1062...

कोरोना ब्रेकिंग: कोरबा जिले में कोरोना का कोहराम जारी, आज मिले 1062 नए मरीज़..15 की हुई मौत, जिसमें 13 पुरुष और 2 महिलायें शामिल….

कोरबा: शहर में आज फिर रिकॉर्ड तोड़ना मरीज मिले हैं. जिले में आज 1062 कोरोना संक्रमित मिले है जिसमें से 610 पुरुष और 452 महिलाएं शामिल है कोरबा शहर में 245, कोरबा ग्रामीण में 94, कटघोरा शहर में 163, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 192, करतला में 138, पाली में 133, पौड़ी उपरोडा में 97 संक्रमितों की हुई पहचान. वहीं पिछले चौबीस घंटो में जिले के 15 कोविड मरीज़ों का हुआ निधन, मृतकों में 13 पुरुष और 2 महिलायें, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7 और 60 साल से कम आयु के 8 मरीज़ शामिल, होम आइसोलेसन में आर पी नगर, सर्वमंगला नगर और पौड़ी विकासखंड के नगोईबछेरा में रहकर इलाज करा रहे तीन कोरोना मरीज़ों की मौत, जमनीपाली में घर पर रह कर ही कोरोना का इलाज करा रहे एक अन्य मरीज़ ने भी आज दम तोड़ा..करतला विकासखंड के एक कोविड संक्रमित ने गम्भीर अवस्था में इलाज के लिए कोरबा कोविड अस्पताल लाते रास्ते में दम तोड़ा..पिछले चौबीस घंटो में कोरबा के ई॰एस॰आई॰सी॰ कोविड अस्पताल में तीन, जीवन आशा अस्पताल में एक, न्यू कोरबा हॉस्पिटल में एक, सिपेट कोविड सेंटर में एक, सृष्टि अस्पताल में एक कोरोना मरीज़ की मौत हुई..बिलासपुर के केयर एंड केयर अस्पताल में एक, एसकेडी हॉस्पिटल में एक और आर॰बी॰ हॉस्पिटल में एक कोविड मरीज़ की ईलाज के दौरान मृत्यु हुई..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular