Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: रायपुर में कुर्सी पर मरीज, बच्चा बना ड्रिप स्टैंड... BJP बोली-...

CG: रायपुर में कुर्सी पर मरीज, बच्चा बना ड्रिप स्टैंड… BJP बोली- बेड तक नहीं दे सकी सरकार; CMHO बोले- गलती से OPD में गई बुजुर्ग

रायपुर: जिले के अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बुजुर्ग महिला मरीज को लगी ड्रिप की बोतल एक बच्चा हाथ में लेकर खड़ा है। वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सफाई पेश की है। मरीज से भी एक चिट्ठी लिखवाई गई है और दावा किया गया है की सब ठीक है।

भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय का पोस्ट।

भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय का पोस्ट।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल ये पूरा मामला अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां बुजुर्ग महिला इलाज कराने एक बच्चे के साथ पहुंची थी। महिला के हाथ में ड्रिप लगी हुई थी और छोटा बच्चा उसकी बोतल को हाथ में लेकर खड़ा था। इसी दौरान स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे किसी शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

इस वीडियो को बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर छत्तीसगढ़ की सरकार को जमकर घेरा। मामला बिगड़ता देख स्वास्थ्य विभाग की ओर से लेटर जारी कर सफाई दी गई।

पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम ने किया ट्वीट।

पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम ने किया ट्वीट।

सरकारी अस्पताल का यह दृश्य अत्यंत दुखद- नेताम

पूर्व राज्यसभा सदस्य राम विचार नेताम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘अभनपुर के सरकारी अस्पताल का यह दृश्य अत्यंत दुखद है। इस लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ की जनता सरकार को माफ नहीं सीधा साफ करेगी’।

अमित चिमनानी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये।

अमित चिमनानी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये।

इससे शर्मनाक क्या हो सकता है- चिमनानी

इस वीडियो को लेकर प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा ‘स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात देखिए एक मासूम बच्चा अपनी मां को लगी ग्लूकोज की बोतल हाथ में पकड़े खड़ा है इससे शर्मनाक क्या हो सकता है’?

रायपुर CMHO ने दी सफाई

रायपुर CMHO ऑफिस की ओर से एक पत्र जारी कर बताया गया कि पैरों में जलन की शिकायत को लेकर महिला स्वास्थ्य केंद्र आई थी। डॉक्टर ने जांच कर उन्हें भर्ती किया गया था। इलाज के लिए आईवी फ्ल्यूड लगाया गया था। मरीज उम्र दराज और पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण अपने बच्चों की मदद से ओपीडी एरिया में चली गई। बाद में उस महिला मरीज को नर्सिंग सिस्टर ने वार्ड में शिफ्ट किया।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश चौधरी ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को फटकार भी लगाई। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीज को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

बुजुर्ग महिला से लिखवाई चिट्ठी

वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से उस बुजुर्ग महिला से चिट्ठी भी लिखवाई गई है। हालांकि ये पत्र मरीज के बेटे ने लिखा। जिसमें उसने कहा- मैं बुधिया बाई उम्र 65 वर्ष आज सुबह 9:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में उपचार करने आई थी। इलाज में एक बोतल ग्लूकोज लगाया गया।

मरीज से लिखवाई चिट्ठी

मरीज से लिखवाई चिट्ठी

मुझे जानकारी न होने के कारण बोतल हाथ में लेकर बाहर निकल गई । मेरा उपचार निशुल्क हो रहा है। किसी भी दवाई के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इस पत्र के आगे लिखा था कि मैं पोषण कुमार तारक माता बुधिया बाई का पुत्र हूं। मेरी मां को पढ़ना लिखना नहीं आता तो मैं लिखित में दे रहा हूं।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular