Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: कार में बैठकर भारत-पाक मैच पर सट्टेबाजी... रायगढ़ में हर गेंद...

              CG: कार में बैठकर भारत-पाक मैच पर सट्टेबाजी… रायगढ़ में हर गेंद पर दांव लगा रहे 4 सटोरिए गिरफ्तार, 10 मोबाइल, एक टैबलेट जब्त

              रायगढ़: पुलिस ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्‌टा लगाने वाले 4 सटोरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 10 मोबाइल, एक टैबलेट और 10 हजार 790 रुपए नगद और हिसाब की पर्चियां मिली हैं। बेलादुला रोड पर एक संदिग्ध कार में कुछ युवक बैठकर क्रिकेट सट्टा नोट कर रहे थे ।

              मौके पर एक कार में बैठे चार युवक भारत-पाकिस्तान मैच में हर गेंद पर मोबाइल से क्रिकेट सट्टा लगाने वालों से कागज पर नगद रकम नोट करते पकड़े गए हैं। आरोपियों की कार नंबर CG 13 AS- 9142 को जब्त कर चक्रधरनगर थाने लाया गया। ये कार्रवाई साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस ने की है।

              आरोपियों के पास से 10,790 रुपए, 10 मोबाइल फोन, एक टैबलेट जब्त।

              आरोपियों के पास से 10,790 रुपए, 10 मोबाइल फोन, एक टैबलेट जब्त।

              ये सटोरिए पकड़े गए

              आरोपीनिवासी
              आलोक अग्रवाल पिता गजानंद अग्रवाल (42 साल)मौहापाली रोड, खरसिया
              अमन अग्रवाल पिता अनूप अग्रवाल (25 साल)गंज, खरसिया
              रिकेश राय पिता रामाशंकर राय (38 साल)रतनमहका, खरसिया
              रवि शंकर राठौर पिता पिता भरतलाल (34 साल)रतनमहका, खरसिया​​​​​​​

              पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular