Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: सोने के हार से लोहे की हथकड़ी तक का सफर... रायपुर...

              CG: सोने के हार से लोहे की हथकड़ी तक का सफर… रायपुर के ज्वेलरी दुकान में 6 लाख की चोरी का खुलासा, नौकर ने लगड़ाते हुए की चोरी

              रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ज्वेलरी दुकान में 6 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। ज्वेलरी दुकान में काम करने वाले नौकर ने ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। युवक की सोने के हार को लेकर की लालच ने उसे लोहे की हथकड़ी पहना दी। पुलिस ने आरोपी के साथ सोने के गहने भी बरामद कर लिए है। यह पूरी घटना पंडरी थाना क्षेत्र के मोवा स्थित मोबाइल दुकान की है।

              इस मामलें को लेकर रायपुर क्राइम ASP पीतांबर पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि इस चोरी की वारदात को दुकान में काम करने वाले सूरज कुमार मानिकपुरी ने अंजाम दिया था। उसने चुपचाप दुकान की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी। जिसकी मदद से उसने दुकान के दो सेंट्रल लॉक को खोल लिया। साथ ही दो अन्य लॉक को रॉड को सहायता से तोड़ दिया।

              ASP पीतांबर पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि इस चोरी की वारदात को दुकान में काम करने वाले सूरज कुमार मानिकपुरी ने अंजाम दिया था।

              ASP पीतांबर पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि इस चोरी की वारदात को दुकान में काम करने वाले सूरज कुमार मानिकपुरी ने अंजाम दिया था।

              चोरी के अगले दिन भी काम पहुंचा आरोपी

              इस वारदात के बाद आरोपी सूरज कुमार मानिकपुरी ने चालाकी दिखाते हुए अगले दिन भी सुबह काम करने दुकान पर पहुंच गया। जिससे मालिक समेत पुलिस को उस पर शक न हो। लेकिन जब आरोपी ने पूछताछ में अपना बयान बार-बार पलटा तो पुलिस को शक हो गया। फिर उसके घर की तलाशी में चोरी किए हुए गहने भी बरामद हो गए।

              3 गोल्ड रानी हार की कीमत 6 लाख रुपये के करीब थी।

              3 गोल्ड रानी हार की कीमत 6 लाख रुपये के करीब थी।

              CCTV में चालाकी से की थी लगड़ाने की एक्टिंग

              दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के मोवा स्थित स्वरूपचंद ज्वेलर्स का है। दुकान के मालिक सिद्धार्थ बेगानी ने पुलिस को बताया कि वो टैगोर नगर का रहने वाले हैं। यहां कुछ सालों से उनकी ज्वेलरी की दुकान है। बीतें 24 और 25 अक्टूबर की दरमियानी रात एक चोर ने उनके दुकान के शटर का ताला तोड़ दिया। इसके बाद चोर ने अंदर हाथ डालकर काउंटर का कांच तोड़ा था। फिर उसमें रखे 3 गोल्ड रानी हार की चोरी कर ली। जिसकी कीमत 6 लाख रुपये के करीब थी।

              इस वारदात के बाद आरोपी सूरज कुमार मानिकपुरी ने चालाकी दिखाते हुए अगले दिन भी सुबह काम करने दुकान पर पहुंच गया।

              इस वारदात के बाद आरोपी सूरज कुमार मानिकपुरी ने चालाकी दिखाते हुए अगले दिन भी सुबह काम करने दुकान पर पहुंच गया।

              24 घंटे में दूसरी बार पहुंचा चोर

              जानकारी के मुताबिक, इस वारदात में आश्चर्यजनक बात ये है कि आरोपी सूरज कुमार इस घटना के ठीक एक रात पहले भी दुकान पर पहुंचा था। उसने उस वक्त भी ताले को तोड़ने की कोसिस की। लेकिन वह सफल नहीं हो पाया और ताला आधे बीच में जाम हो गया। अगले दिन सुबह जब मालिक दुकान पर पहुंचा तो चाबी लगाते ही ताला नहीं खुला। उसे लगा कि ताले में कोई खराबी आ गयी होगी। फिर उसने मैकेनिक को बुलाकर ताला कटवा लिया और नया ताला लगा दिया।

              चालाकी दिखाते हुए अपने पैरों की चाल बदल ली और लंगड़ाने लगा। जिससे लगे कि चोर दिव्यांग है।

              चालाकी दिखाते हुए अपने पैरों की चाल बदल ली और लंगड़ाने लगा। जिससे लगे कि चोर दिव्यांग है।

              उस रात फिर लगड़ाते हुए आ धमका चोर

              आरोपी सूरज कुमार इतना शातिर था कि वो समझ गया कि मलिक को पहली रात हुए चोरी के प्रयास की भनक नही लगी। तो वो रात में फिर दुकान में आ पहुंचा। उसे अंदाजा था कि ज्वेलरी दुकान समेत आसपास के दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। तो उसने चालाकी दिखाते हुए अपने पैरों की चाल बदल ली और लंगड़ाने लगा। जिससे लगे कि चोर दिव्यांग है।

              नौकर की रेकी इतनी दुरुस्त थी कि उसे पता था कि तमाम सीसीटीवी कैमरों के ब्लाइंड स्पॉट कहां-कहां पर है।

              नौकर की रेकी इतनी दुरुस्त थी कि उसे पता था कि तमाम सीसीटीवी कैमरों के ब्लाइंड स्पॉट कहां-कहां पर है।

              शटर से चिपक कर ब्लाइंड स्पॉट में रहा चोर

              वहां मौजूद कैमरों को लेकर नौकर की रेकी इतनी दुरुस्त थी कि उसे पता था कि तमाम सीसीटीवी कैमरों के ब्लाइंड स्पॉट कहां-कहां पर है। वो उसी रास्ते से होते हुए शटर से चिपक कर दुकान तक पहुंचा। उसने मुंह छिपाने के लिए चेहरे पर स्कार्फ बांध कर रखा रहा।

              स्ट्रीट लाइट में दौड़कर पत्थर भी मारा

              चूंकि ये ज्वेलरी दुकान मोवा के मेन रोड पर ही स्थित है। इस वजह से वहां पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी भी पर्याप्त है। जिससे दुकान के सामने अंधेरा करने के लिए चोर ने स्ट्रीट लाइट पर पत्थर भी मारा। लेकिन तीन बार पत्थर फेंकने के बाद भी वो लाइट तोड़ नहीं पाया। हालांकि इस दौरान वो भूल गया कि वो लंगड़ाने की एक्टिंग कर रहा है और बीच में दौड़ते दिखा।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular