Wednesday, October 22, 2025

CG: अंबिकापुर में शॉल से भरी इनोवा जब्त… BJP प्रत्याशी राजेश अग्रवाल के नाम से हैं झोले प्रिंटेड, चुनाव में बांटने लाई गई थी सामग्रियां

सरगुजा: अंबिकापुर विधानसभा अंतर्गत लखनपुर थानाक्षेत्र के लटोरी में बीती रात इनोवा कार में शॉल भरकर क्षेत्र में बांटने के लिए कार्यकर्ता निकले थे, जिसे पुलिस ने इनोवा समेत जब्त कर लिया है। तीन बोरों में अंबिकापुर के भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल के नाम और चुनाव चिन्ह वाले प्रिंटेड झोले में शॉल भरे गए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एचडी 4381 में रखकर वाहन चालक पहुंचा था। गाड़ी में संदिग्ध सामग्री चुनाव के दौरान बांटने के लिए लाने की भनक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी थी। गांव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना तत्काल विधानसभा चुनाव के लिए गठित उड़नदस्ता दल को दी।

बोरों के अंदर भाजपा प्रत्याशी के झोले में भरे मिले शॉल

बोरों के अंदर भाजपा प्रत्याशी के झोले में भरे मिले शॉल

तीन बोरों में शॉल से भरे झोले
उड़़नदस्ता दल ने मौके पर पहुंच इनोवा वाहन की जांच की। इनोवा वाहन से बोरों को उतरवा कर खोला गया तो उसमें भाजपा प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के साथ प्रिंटेड झोले भरे हुए थे। झोलों के अंदर शॉल रखा हुआ था। कार्रवाई की उड़नदस्ता दल ने वीडियो रिकार्डिंग भी कराई है। बोरों में 300 नग झोलों में शाल बरामद हुए हैं। जब्त सामान को लखनपुर थाने को सौंपा गया है।

सामान बांटने पर कड़ी नजर
विधानसभा चुनाव के दौरान शॉल, साड़ी और शराब जमकर बांटी जाती है। इस पर उड़नदस्ता दलों के साथ भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता भी निगरानी रखे हुए हैं। सामाग्री पकड़े जाने पर इसका प्रतिवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाएगा। भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल को भाजपा ने तीन दिनों पूर्व ही प्रत्याशी घोषित किया है। चुनाव सामाग्री जब्ती की अंबिकापुर विधानसभा में पहली कार्रवाई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दीपपर्व की शुभकामनाएं देने बगिया में लगा रहा तांता

                                    मुख्यमंत्री ने सभी के सुख-समृद्धि की कामना की रायपुर: मुख्यमंत्री...

                                    KORBA : उद्योग मंत्री ने वार्ड क्र. 54 व 55 को दी साढे़ 52 लाख रू. के विकास कार्यो की सौगात

                                    सुमेधा बस्ती में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में 03 नये...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories