रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है। रायपुर में बीजेपी की बागी सावित्री जगत के समर्थकों में टी-शर्ट और गमछे लूटने की होड़ मच गई। आपस में लोगों के बीच नोक झोंक और छीनाझपटी भी हुई।
दरअसल कांग्रेस और भाजपा के बागी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इससे पहले नामांकन रैली में शामिल होने के लिए आकाशवाणी के ग्रास मेमोरियल मैदान में बड़ी संख्या में सावित्री जगत के समर्थक पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान समर्थक टी-शर्ट लूटने लगे।
रायपुर के आकाशवाणी ग्रास मेमोरियल मैदान में बड़ी संख्या में सावित्री जगत के समर्थक पहुंचे हुए हैं।
वहीं कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा भी अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के लिए निकल गए हैं। सभी समर्थक हाथों में तिरंगा लिए हुए हैं। रायपुर उत्तर विधानसभा के लिए अजीत टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन टिकट नहीं मिलने के चलते उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। सिंधी समाज भी उनको पूरा समर्थन दे रहा है।