Thursday, November 13, 2025

              CG: बैंक के लोन रिकवरी एजेंट पर जानलेवा हमला… पुलिस ने नाबालिगों समेत 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, उधार लेने वाले व्यक्ति ने रची थी साजिश

              RAIPUR: राजधानी रायपुर में बैंक के लोन रिकवरी एजेंट पर 3 नाबालिगों ने चाकू घोपकर जानलेवा हमला किया। ये हमला उस वक्त हुआ, जब वो एटीएम से पैसे निकाल कर घर की तरफ जा रहा था। इस घटना के पीछे एक साजिश रची गई। जो बैंक से उधार लिए एक व्यक्ति ने बनायी थी। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर तीन नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

              ये घटना रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र की है। पीड़ित शुभम अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह सुंदर नगर में रहता है। तात्यापारा के बैंक ऑफ इंडिया में लोन रिकवरी डिपार्टमेंट में काम करता है। 27 अक्टूबर की शाम साढ़े 7 बजे के करीब वो ऑटो से अपने घर जा रहा था। रास्ते में वह एटीएम के पास रुका और पैसे निकाले। जब वो वापस ऑटो पर आकर बैठा तो पीछे से 3 नाबालिगों ने हमला कर दिया।

              पीड़ित शुभम अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह सुंदर नगर में रहता है। तात्यापारा के बैंक ऑफ इंडिया में लोन रिकवरी डिपार्टमेंट में काम करता है।

              पीड़ित शुभम अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह सुंदर नगर में रहता है। तात्यापारा के बैंक ऑफ इंडिया में लोन रिकवरी डिपार्टमेंट में काम करता है।

              पहले से स्कूटी में कर रहे थे फॉलो

              आरोपी, शुभम के पास पहुंचे और उन्होंने पहले उसके साथ गाली गलौच चालू कर दी। फिर उन्होंने धक्का देते हुए उसपर चाकू से हमला कर दिया। ये चाकू पीड़ित के बाएं जांघ पर लगा। जिससे वो लहूलुहान हालात पर जमीन पर गिर गया। इस बीच सभी आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद डीडी नगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली।

              आरोपियों के चेहरे के आधार पर तीन नाबालिगों को पहले दबोचा।

              आरोपियों के चेहरे के आधार पर तीन नाबालिगों को पहले दबोचा।

              ऐसे हुआ मामलें का खुलासा

              बैंककर्मी पर हुए इस हमलें के बाद थाना पुलिस के अलावा आला अफसर भी आरोपियों की खोजबीन में लग गए। घटना स्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। पुलिस ने स्कूटी के नंबर और आरोपियों के चेहरे के आधार पर तीन नाबालिगों को पहले दबोचा। फिर उनसे पूछताछ करने पर पूरा मामला खुलकर बाहर आ गया।

              पुलिस ने इस मामले में 3 नाबालिग समेत साजिशकर्ता मनीष अग्रवाल, कीर्तन नायक, सल्लू बघेल को गिरफ्तार किया है।

              पुलिस ने इस मामले में 3 नाबालिग समेत साजिशकर्ता मनीष अग्रवाल, कीर्तन नायक, सल्लू बघेल को गिरफ्तार किया है।

              लोन लेने वाले व्यक्ति ने डराने के लिए कहा

              नाबालिगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने कीर्तन नायक और सल्लू बघेल का नाम बताया। जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो पता चला कि इस पूरी घटना के पीछे बैंक से लोन लेने वाले मनीष अग्रवाल का हाथ है। उसने ही इस घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रची थी। इसके बाद कीर्तन और संजू बघेल ने पीड़ित शुभम अग्रवाल की चेहरे की पहचान नाबालिगों को बैंक ले जाकर करवाई थी।

              इस पूरी घटना के पीछे बैंक से लोन लेने वाले मनीष अग्रवाल का हाथ है। उसने ही इस घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रची थी।

              इस पूरी घटना के पीछे बैंक से लोन लेने वाले मनीष अग्रवाल का हाथ है। उसने ही इस घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रची थी।

              पैसे लौटने पर दबाव महसूस किया तो हमला करवा दिया

              इस घटना को लेकर आरोपी मनीष ने पुलिस को बताया कि उसने बैंक से लोन लिया हुआ था। शुभम उस लोन की राशि को वापस लौटने के लिए उसे बार-बार बोलना था। जिससे वो लगातार उससे चिढ़ता और परेशान चल रहा था। उसे डराने के लिए यह पूरी साजिश रची थी।

              इस मामले में पुलिस में आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन, 2 दोपहिया गाड़ी, साथ ही वारदात में इस्तेमाल दो चाकू भी जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में 3 नाबालिग समेत साजिशकर्ता मनीष अग्रवाल, कीर्तन नायक, सल्लू बघेल को गिरफ्तार किया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : दीपेश्वरी ने कबीरधाम जिले का नाम किया रोशन

                              राष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदकरायपुर: कबीरधाम जिले...

                              रायपुर : साढ़े छह लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

                              रायपुर: कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार मुंगेली जिले...

                              Related Articles

                              Popular Categories