Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: कार सवार के पास मिले 5 लाख से ज्यादा कैश... आचार...

CG: कार सवार के पास मिले 5 लाख से ज्यादा कैश… आचार संहिता के चलते एक्शन में पुलिस, दस्तावेज नहीं होने पर रकम की गई जब्त

रायगढ़: जिले में पुलिस ने जांच के दौरान कार सवार व्यापारी से मिले 5,28,130 लाख रुपए को जब्त कर लिया है। पुलिस को शक है कि वह विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाने के लिए कैश लेकर जा रहा था। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

ओडिशा रोड बड़माल के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रही कार सीजी 13 ए.क्यू. 4859 को रोक कर तलाशी ली गई। इसमें एक बैग मिला। बैग खोलकर देखा गया, तो उसमें 5 लाख 28 हजार रुपए बरामद किए गए।

कारोबारी ने दिए सबूत

वाहन में सवार पार्क एवेन्यू भगवानपुर रोड निवासी व्यापारी विकास अग्रवाल से रकम को लेकर पूछताछ की गई, लेकिन वो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। लिहाजा पुलिस ने धारा 102 के तहत रकम को जब्त कर लिया है।

जूटमिल पुलिस ने की संदिग्ध रकम जब्त, ओडिशा रोड पर जांच में लगी थी पुलिस।

जूटमिल पुलिस ने की संदिग्ध रकम जब्त, ओडिशा रोड पर जांच में लगी थी पुलिस।

बता दें कि प्रदेशभर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अब तक विभिन्न जिलों से पुलिस करोड़ों रुपये कैश बरामद कर चुकी है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर भी जब्त किए गए हैं।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular