Wednesday, September 17, 2025

CG: सड़क हादसा, पिता-पुत्र सहित 3 की मौत… पहाड़ी रास्ते पर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक; दो ने मौके पर ही दम तोड़ा

बालोद: रविवार दोपहर हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार बाइक के पेड़ से टकराने के चलते हुआ है। टक्कर लगने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसा डौंडी थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र अर्जुन सिंह पाटिल (52) और देवेंद्र पाटिल (30) अपने एक अन्य परिचित कीर्तन कोठारी (17) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हर्रा ठेमा-घोटिया के बीच पहाड़ी इलाका होने के चलते बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।

देर रात हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। पिता-पुत्र डौंडी और कीर्तन महामाया क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

सिर पर गंभीर चोट के निशान

पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। गाड़ी के परखचे उड़ गए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ है। बाइक सवार स्पीड को कंट्रोल नहीं कर सके और मौत के मुंह में समा गए।

एक सप्ताह पहले भी तीन लोगों की मौत

बता दें कि एक सप्ताह पहले ही डोंडी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा रात करीब आठ बजे हुआ था। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार थी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति से लैंगा स्कूल में आया बदलाव

                                    रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से कोरबा जिले...

                                    रायपुर : महासमुंद जिले में 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

                                    व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सिलेंडरों के दुरुपयोग का मामला रायपुर: कलेक्टर...

                                    रायपुर : नो वर्क-नो पे और सर्विस ब्रेक की होगी कार्यवाही

                                    कलेक्टर कोरबा ने ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को...

                                    रायपुर : अमृत सरोवर बना महिला सशक्तिकरण का माध्यम

                                    मछली पालन से आत्मनिर्भर हुईं महिलाएँ, 1.30 लाख रूपये...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories