Monday, January 12, 2026

              CG: रायपुर में IAS अफसर के बंगले में लगी आग… इलेक्ट्रिक कार में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, शॉपिंग करने गया था परिवार

              RAIPUR: रायपुर में IAS अफसर की कार में ब्लास्ट हो गया। ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित बंगले के एक हिस्से पर भी आग लग गई। साथ ही एक अन्य कार और दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना गंज थाना क्षेत्र इलाके की है।

              जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को IAS अफसर सुधाकर खलको का परिवार शॉपिंग के लिए बाजार गया था। घर पर टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग पर लगी थी। इसी दौरान गाड़ी में जोरदार ब्लास्ट हो गया।

              इस घटना में घर के एक हिस्से में भी आग लग गई। वहां मौजूद सामान से आग और भड़क गई।

              इस घटना में घर के एक हिस्से में भी आग लग गई। वहां मौजूद सामान से आग और भड़क गई।

              ब्लास्ट के बाद जलकर खाक हो गई गाड़ी

              धमाके से गाड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते चंद मिनटों में आग ने आसपास रखे सामान और पास ही खड़ी एक इनोवा गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

              आग इतनी तेज थी कि सीलिंग में लगा फैन भी पिघल गया।

              आग इतनी तेज थी कि सीलिंग में लगा फैन भी पिघल गया।

              घर के एक हिस्से में भी लगी आग

              हादसे में घर के एक हिस्से में भी आग लग गई। वहां रखे सामान से आग और भड़क गई। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सीलिंग फैन भी पिघल गया। हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नही लगी है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कुछ दी देर में आग काबू पा लिया।

              कलेक्टर ने दी दमकलकर्मियों की मदद

              IAS खलको का आवास और रायपुर कलेक्टर का आवास आसपास ही है। हादसे की खबर पाते ही कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे भी मौके पर पहुंच गए और मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन कर मौके का जायजा लिया। उन्होंने आग बुझाने में दमकल कर्मियों की मदद भी की।


                              Hot this week

                              रायुपर : प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के घर का सपना-ज्ञानु भगत

                              रायुपर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य ग्रामीण बेघर...

                              Related Articles

                              Popular Categories