जशपुर: जिले में उठाईगिरी करने वाली राजगढ़ गिरोह की 3 महिलाओं को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं क्षेत्र में चेन स्नेचिंग, पर्स और रकम चोरी करने जैसी घटनाओं को अंजाम देती हैं। पुलिस ने तीनों महिलाओं पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। साथ ही पुलिस ने अपने आसपास संदिग्धों और बाहरी व्यक्तियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील भी की है।
सिटी कोतवाली के प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि उठाईगिरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें अनुराधा सिसोदिया निवासी कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश), जोशनी सिसोदिया निवासी गुलखेड़ी थाना बोडा जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) और रूबी सिसोदिया ग्राम कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ शामिल है।
राजगढ़ गिरोह की 3 महिलाओं को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि महिलाएं राजगढ़ गिरोह की सदस्य हैं। त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं की चेन स्नेचिंग, पर्स से पैसे चोरी करना और बैंक के आसपास या भीड़-भाड़ वाली जगह पर थैले पर ब्लेड मारकर पैसे निकाल लेना इनका मुख्य काम है। सिटी कोतवाली के प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में एक व्यक्ति का थैला काटकर इन महिलाओं ने 5 हजार रुपए निकाल लिए थे। इसकी शिकायत जशपुर थाने में की गई थी।
इसके बाद से ही बैंक और सराफा दुकानों के आसपास लगातार सादी वर्दी में महिला और पुरुष कर्मचारी लगाकर निगाह बनाए हुए हैं। गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने आरोपी महिलाएं मिलीं। इन्हें सादी वर्दी में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाना लाया गया। इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इन पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।