रायपुर: जिले की सातों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। आरंग सीट से कांग्रेस के मंत्री शिव डहरिया भी पीछे हो गए हैं। उत्तर और दक्षिण में तो बढ़त 10 हजार वोट से ज्यादा की हो गई है। आरंग से मंत्री डहरिया भी 5000 वोट से पीछे हैं।
रायपुर जिले का काउंटिंग अपडेट
- आरंग से मंत्री शिव डहरिया 5000 वोट से पीछे
- धरसींवा से बीजेपी के अनुज शर्मा 14 हजार वोट से आगे
- रायपुर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 16 हजार वोट से आगे
- रायपुर ग्रामीण से बीजेपी के मोतीलाल साहू 17 हजार वोट से आगे
- रायपुर उत्तर से बीजेपी के पुरंदर मिश्रा 10,388 वोट से आगे
- रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत 12789 वोट से आगे
- अभनपुर से बीजेपी इंद्रकुमार साहू 6558 वोट से आगे
तस्वीरों में देखिए रायपुर का रिजल्ट
मतगणना केंद्र के बाहर मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगे
सेजबहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
रायपुर में मतगणना केंद्र के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता झंडे लेकर पहुंचे
रायपुर में कांग्रेस के टेंट में मायूसी